
बिजनौर। थाना धामपुर में कुछ असामाजिक तत्वों ने देर बुधवार शाम फिजा बिगाड़ने का प्रयास किया। अज्ञात बाइक सवारों द्वारा शीला टाकीज के पास कपड़े में लपेटकर सड़क पर गोमांस के टुकड़े डाल दिये। इस वारदात से हिन्दू संगठनों में उबाल आ गया। जिसके बाद उन्होंने भारी संख्या में मौके पर पहुँचकर विरोध जताया। लोगों ने धामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर घंटों जाम लगा दिया। देर रात तक जाम लगा रहा।
इस घटना के बाद जिले के अफसरों के हाथ-पांव फूल गए। मौके पर पहुंचे अफसरों द्वारा जल्द कार्रवाई करने के आश्वासन पर लोगों द्वारा जाम को खोल दिया गया। इस मामले में देर रात धामपुर कोतवाली में अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद से हिन्दू संगठनों में रोष है।
धामपुर में स्योहारा चुंगी पर मृत गाय के अवशेष पड़े होने की सूचना पाकर बड़ी संख्या में विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों व भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे गए। हिन्दू संगठन के लोगों ने प्रदर्शन कर आरोपितों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि धामपुर में गौकशी पर पुलिस ने रोक नहीं लगाई तो वह उग्र आन्दोलन छेड़ने के लिए बाध्य होगें। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मांस को दफना दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
02 Jan 2020 03:49 pm
Published on:
02 Jan 2020 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
