
महिला ने रची खुद के गैंगरेप की साजिश, जब राज खुला तो पुलिस भी रह गई सन्न
बिजनौर. थाना किरतपुर क्षेत्र के जीवन सराय के पास नजीबाबाद से दवा लेकर ई-रिक्शा से घर लौट रही एक महिला ने 3 लोगों पर तमंचे की नोक पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया था। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस महिला और रिक्शा चालक को अपने साथ थाने ले आई और पूछताछ शुरू की। पुलिस पूछताछ में महिला के सभी आरोप झूठ निकले। पुलिस ने जब चालक और महिला से कड़ी पूछताछ की चौंकाने वाले झूठ का खुलासा हुआ।
इस गैंगरेप की झूठी घटना का खुलासा करते हुए सीओ सिटी नजीबाबाद अरुण कुमार ने बताया कि रविवार की रात करीब 8 बजे किरतपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला सैय्यदा ई-रिक्शा चालक जुबैर के साथ नजीबाबाद से दवा लेकर किरतपुर लौट रही थी। इसी बीच बाइक पर सवार 3 लोगों ने जीवन सराय गांव के पास तमंचे की नोक पर रिक्शा रोककर जबरन उसको गन्ने के खेत में ले गए। महिला के अनुसार आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
घटना की सूचना मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घटना संदिग्ध लगी। पुलिस महिला और रिक्शा चालक को थाने ले आई और पूछताछ शुरू की। पूछताछ में पूरा मामला फर्जी निकला। दरअसल, महिला और रिक्शा चालक ने एक पक्ष से रुपया लेकर मुकीम और उसके भाई नदीम को झूठे सामूहिक दुष्कर्म केस फंसाकर फैसले का दबाव बनाना चाहते थे। अब पुलिस झूठा केस दर्ज कराने वालों की तलाश में दबिश दे रही है।
Published on:
26 Jun 2018 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
