
बिजनाैर में सड़क जाम के बाद का नजारा
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर ( Bijnor ) जूना अखाड़ा के नागा बाबा के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। एक होटल स्वामी पर जूना अखाड़ा के बाबा ने मारपीट का आरोप लगाया है। आराेपाें के अनुसार सड़क के बारे में पूछने के दौरान होटल स्वामी ने उनके साथ मारपीट की। इस घटना के विराेध में अन्य बाबाओं ने बिजनौर के नजीबाबाद- हरिद्वार रोड पर जाम लगा दिया।
घटना नजीबाबाद पुल के पास की है। आराेपाें के अनुसार यहां नागा बाबा पवन ने हरिद्वार की ओर जाने वाली सड़क पूछी ताे एक होटल स्वामी ने बाबा के साथ मारपीट कर दी। नागा बाबा अपने साथियाें के साथ हरिद्वार जा रहे थे। इस घटना के बाद नागा बाबा के साथियों ने हाइवे जाम कर दिया। इस घटना के बाद आराेपी हाेटल स्वामी फरार हाे गया जिसकी तलाश में पुलिस ( Bijnor Police ) दबिशें दे रही हैं। इस घटना को लेकर नजीबाबाद सीओ गजेंद्र सिंह का कहना है कि नागा बाबा ने हाेटल स्वामी पर मारपीट का आराेप लगाया है। नागा बाबाओं काे समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
Updated on:
24 Dec 2020 07:12 pm
Published on:
24 Dec 2020 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
