6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेस्ट में एक दिन की बरसात से सड़कें जलमग्न, घरों तक में भरा पानी

एक दिन की बरसात से सब हाे गया पानी-पानी, सुबह उठे लाेग ताे सड़कें मिली जलमग्न घरों में भी भर गया पानी  

less than 1 minute read
Google source verification
rain_effect.jpg

bijnor

बिजनौर. ( Bijnor ) वेस्ट में लगातार हो रही बारिश ने लाेगों काे गर्मी से तो राहत दी लेकिन चारों ओर पानी-पानी हाे गया। गुरुवार रात से वेस्ट के अलग-अलग इलाकों में शुरु हुई बरसात से सड़के जलमग्न हाे गई और घरों में भी पानी घुस गया। तीन चार फिट तक पानी सड़कों पर है। ऐसे में लोगों ने सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं।

यह भी पढ़ें: मनचला जिस लड़की काे छेड़ रहा था पुलिस ने उसी से बंधवाई राखी

गुरुवार रात से मौसम ( mausam ) खराब था। वेस्ट के कई जिलों में बरसात हाे रही है। लगातार बरसात से सड़कों पर पानी भर गया है। बिजनौर में सड़कों पर चार से पांच फीट तक पानी देखा जा सकता है, यह पानी जहां लोगों के मकानों के अंदर घुस गया है तो वहीं सड़कों से गुजरने वाले राहगीरों को आने-जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अफसरों ने ध्यान नहीं दिया।

यह भी पढ़ें: Trishakar Madhu MMS: त्रिशाकर का रो-रो कर हुआ बुरा हाल, सुनाई आपबीती, दोनों की मर्जी से बना था वीडियो

यह भी पढ़ें: विकास दुबे एनकाउंटर मामला: न्यायिक जांच आयोग ने दी पुलिस को क्लीनचिट