23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार रोडवेज बस पेड़ से टकराई, दर्जनभर यात्री घायल, दो की हालत नाजुक

Highlights - बिजनौर-नजीबाबाद रोड पर हुआ हादसा - हादसे में घायल दो युवकों की हालत गंभीर - रोडवेज बस चालक को भी लगी गंभीर चोट

less than 1 minute read
Google source verification
bijnor.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर. जिले में एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। पेड़ से हुई भीषण टक्कर में बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दर्जनभर यात्री घायल हो गए हैं। जबकि दो यात्रियों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। इस हादसे में घायल सभी यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- दुनिया को अलविदा कहने से पहले चार लोगों को नई जिंदगी दे गई ब्रेन डेड रफत

दरअसल, यह हादसा नजीबाबाद रोड के स्वेहेड़ी गांव के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि बिजनौर से नजीबाबाद सवारी लेकर जा रही रोडवेज बस अचानक से अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

वहीं, गंभीर रूप से घायल दो यात्री वसीम और रवि को इलाज के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेजा गया है। इस हादसे में ड्राइवर को भी गंभीर रूप से चोट आई है। उधर, अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि रोडवेज बस हादसे में दो लोगो के गंभीर चोट आई है। जबकि अन्य यात्रियों को हल्की चोट आई हैं। सभी का उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- दवाई फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, 4 कर्मचारी झुलसे, दिखा खौफनाक मंजर