बिजनौर में तमंचे से आतंकित करके डेढ़ लाख रुपए की लूट
- बाइक पर सवार हाेकर आए थे लुटेरे
- वारदात काे अंजाम देकर हुए फरार
- पुलिस बदमाशाें की तलाश में जुटी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर ( Bijnor ) चांदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला गोकुल नगर में दिनदहाड़े बाइक पर आए बदमाशाें ने एयरटेल मनी ट्रांसफर शॉप से डेढ़ लाख रुपए लूट लिए। हथियाराें के बल पर लूट की इस वारदात काे अंजाम देकर बदमाश फरार हाे गए। माैके पर पहुंची पुलिस ( Bijnor Police ) ने नाकाबंदी कराते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा से फुटेज खंगाले लेकिन काेई सुराग हाथ नहीं लग सका।
यह भी पढ़ें: मेरठ में महिला अधिवक्ता को सैनिटाइजर से जलाने की घटना सामने आई, एसपी ने दिए जांच के आदेश
एयरटेल शॉप पर काम करने वाले पंकज ने इस घटना की सूचना चांदपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने घटना की जांच करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और नाकाबंदी करा दी। मौके पर पहुंचे एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने आसपास के लोगों से बातचीत की। एसपी ने बताया कि दोपहर में कुछ अज्ञात लाेग दुकान में घुसकर 1 लाख 40 हज़ार रुपए तमंचे की नोक पर लूट ले गए हैं। पुलिस बदमाशाें की तलाश में लगी हुी है जल्द लुटेराें काे पकड़ लिया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Bijnor News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज