24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्फीली हवाओं के प्रकोप की वजह से स्कूलों के फिर बदला गया समय, यह है नई टाइमिंग

Highlights . शीतलहर से अभी नहीं मिल रही राहत . जिसकी वजह से फिर बदलना पड़ा स्कूलों का समय . पहली कक्षा से 5वीं तक के बच्चों का बदला समय  

less than 1 minute read
Google source verification
school-time.jpg

बिजनौर। जम्मू—कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल आदि पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी और शीतलहर की वजह से स्कूलों के समय बदल गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित स्कूलों व मान्यता प्राप्त 5वीं तक के सभी स्कूल सुबह 10.45 बजे से खुलेंगे। जबकि 6 से 12वीं तक के सभी स्कूलों की टाइमिंग पुरानी ही रहेगी।

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel के दाम में नए साल 2020 में पहली बार की गई कटौती, ये हैं कीमतें

पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी और शीतलहर की वजह से उत्तर भारत में ठिठुरन कम नहीं हो रही है। हालांकि, तापमान में दिसंबर माह के बाद जनवरी में बढ़ोतरी जरुरी हुई है। जिसकी वजह से गलन कम हुई है। हालांकि, अभी उत्तराखंड, हिमाचल से सटे इलाकों में ठंड अधिक है। माना जा रहा है कि अभी आने वाले दिनों में और भी सर्दी बढ़ सकती है। जिससे देखते हुए स्कूलों के समय में एक बार फिर से बदलाव किया गया है।

बिजनौर के डीएम डॉ रमाकांत पांडेय ने बताया कि सर्द हवाओं को देखते हुए प्राइमरी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। कक्षा 1 से 5वीं तक के सभी स्कूलों सुबह 10.45 बजे खोले जाएंगे। जबकि दोपहर 1.45 बजे छुट्टी होगी। वहीं, 6 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे ही शुरू होगी। जबकि इनकी छुट्टी 3 बजे की जाएगी।

यह भी पढ़ें: DM ऑफिस पर सिख समाज की महिलाओं ने संकीर्तन कर किया अनोखा विरोध प्रदर्शन