
youth died due to snake bite बिजनौर जिले में आधी रात सोते हुए एक युवक के सांप ने काट लिया सांप के काटने से युवक के शरीर में जहर फैल गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया
यूपी के जिला बिजनौर में एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना गांव अस्करीपुर की हैं पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
गांव अस्करीपुर का रहने वाला 45 वर्षीय नरेश के परिवार में पत्नि अंजू व तीन बच्चे हैं अंजू बच्चों संग शाहपुर सुक्खा किरतपुर अपने मायके गईं थीं। घर में नरेश अकेला थां जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात नरेश ने अपने चचेरे भाई जयकुमार को फोन किया और तबियत खराब बताते हुए डाक्टर को बुलाने की बात कही। इसके बाद चचेरा भाई जयकुमार गांव के ही डॉक्टर को लेकर नरेश के घर पहुंचा डॉक्टर ने नरेश को देखते ही मृत घोषित कर दिया।
पति की मौत की ख़बर सुनते ही सोमावर सुबह नरेश की पत्नि अंजू भी घर पहुंच गईं नरेश की मौत से परिवार में कोहोराम मच गया पत्नि अंजू का रो रो कर बुरा हाल हैं। प्रथमदृष्टया नरेश की मौत सर्पदंश से होना माना जा रहा हैं। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गईं शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्मार्टम के लिए भेज दिया हैं। थाना प्रभारी संजय कुमार तोमर के मुताबिक़ पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही नरेश की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
Published on:
26 Jun 2023 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
