
up police
बिजनौर। देश की सबसे बड़ी अदालत से अयोध्या मामले को लेकर आने वाले फैसले को ध्यान में रखते हुए बिजनौर एसपी संजीव त्यागी ने छुट्टी पर गए सात सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने सातों पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के मामले में और समय से ड्यूटी न ज्वाइन करने पर निलंबित किया है। इस एसपी की कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें : अयोध्या फैसले से पहले UP police ने 10 हजार लोगों को किया एक्टिव, जानिए क्यों
दरअसल, अयोध्या फैसले को लेकर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी को निरस्त कर दिया गया है। वहीं बिजनौर के अलग-अलग थानों में तैनात 7 सिपाही पहले ही छुट्टी लेकर गए हुए थे। लेकिन छुट्टी बीत जाने के बाद भी उक्त सातों सिपाही ड्यूटी पर वापस नहीं लौटे।
जिसके चलते बिजनौर एसपी ने अनुशासनहीनता करने वाले सातों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। जिले में सातों सिपाहियों के सस्पेंड होने के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप सा मच गया है। एसपी ने सिपाही मोहित सिंह कोतवाली देहात, सचिन कुमार शेरकोट, विजय कुमार पुलिस लाइन, मनीष पवार पुलिस लाइन, कपिल ढाका पुलिस लाइन,बादल ढाका अफजलगढ़ और जगदीश कुमार पुलिस लाइन को सस्पेंड किया गया है।
Published on:
07 Nov 2019 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
