
cm yogi
बिजनौर. आईपीएस संजीव त्यागी को बेहद साफ और अच्छी छवि का पुलिस अधिकारी माना था, लेकिन बिजनौर से प्रतापगढ़ ट्रांसफर होने से पहले एसपी संजीव त्यागी जाते-जाते ऐसा खेल कर गए कि प्रदेश सरकार उनसे खफा हो गई। संजीव त्यागी से खफा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में तैनाती से पहले ही उन्हें डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया है। वहीं, प्रतापगढ़ में मऊ के एसपी अनुराग आर्य को नया एसपी बना दिया है।
दरअसल, दो दिन पहले ही यूपी पुलिस में कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। बिजनौर के एसपी संजीव त्यागी को प्रतापगढ़ का नया एसपी बनाकर भेजा गया था। आईपीएस संजीव त्यागी को बिजनौर का सबसे सफल एसपी माना जाता है। बिजनौर में उनकी छवि ऐसी थी कि सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के ज्यादातर नेता भी उनसे खफा रहते थे। जैसे ही उनके तबादले की खबर आई तो भाजपा नेताओं ने राहत की सांस ली। लेकिन, बिजनौर से जाते-जाते एसपी संजीव त्यागी ऐसा खेल कर गए कि वह विवादों में आ गए। इस कारण उन्हें सीएम योगी के कोप का भाजन बनना पड़ा है।
बता दें कि अपने ट्रांसफर के बाद एसपी संजीव त्यागी ने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए कुछ कोतवालों समेत दरोगाओं और अन्य पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर दिए थे। इसके साथ ही नगीना और बढ़ापुर में थाना प्रभारी भी नियुक्त किए थे। इसे लेकर बिजनौर में सियासत तेज हुई और सरकार तक शिकायत पहुंच गई। बताया जाता है कि इस मामले में मुरादाबाद के आईजी रमित शर्मा से जांच कराई गई तो सभी आरोप सही पाए गए। आईजी ने बिजनौर के पुलिसकर्मियों के बयान भी दर्ज किए। शिकायतकर्ताओं की शिकायत थी कि एसपी संजीव त्यागी ने भारी वसूली के बाद लिस्ट जारी की है।
बताया जा रहा है कि इस प्रकरण के बाद एसपी संजीव त्यागी को प्रतापगढ़ का चार्ज लेने से मना करते हुए देर शाम उन्हें डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया। अब प्रतापगढ़ में मऊ के एसपी अनुराग आर्य को चार्ज सौंपा गया है। जबकि मऊ में मनोज कुमार सोनकर को एसपी बना दिया है।
Published on:
19 Aug 2020 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
