
हज यात्रा 2025: हज यात्रियों के लिए लगा विशेष शिविर..
Special camp organized for Haj pilgrims in bijnor: बिजनौर में हज 2025 के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह शिविर मंडावर रोड स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 310 हज यात्रियों ने प्रतिभाग किया। इनमें 140 महिलाएं और 170 पुरुष शामिल रहे। शिविर का उद्देश्य हज यात्रियों को उनकी यात्रा से पूर्व आवश्यक प्रशिक्षण देना और स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करना था।
शिविर में हज ट्रेनर्स द्वारा यात्रियों को हज के अरकान (अनिवार्य कर्तव्यों) और यात्रा के दौरान अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। यात्रियों को हज यात्रा के हर चरण की महत्वपूर्ण बातें बताई गईं, ताकि वे किसी भी प्रकार की असुविधा से बच सकें। प्रशिक्षण के दौरान मक्का और मदीना में निभाई जाने वाली धार्मिक रस्मों, समूह अनुशासन, खान-पान के नियमों और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के तरीकों पर भी प्रकाश डाला गया।
हज यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम ने शिविर में मौजूद सभी यात्रियों का टीकाकरण किया। टीकाकरण के अंतर्गत मेनिनजाइटिस, फ्लू और अन्य जरूरी वैक्सीनेशन शामिल रहे। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यात्रियों को यात्रा के दौरान स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों के बारे में भी जागरूक किया, ताकि वे बीमारियों से सुरक्षित रह सकें और अपनी यात्रा सकुशल पूरी कर सकें।
जिला हज ट्रेनर मोहम्मद आसिफ ने जानकारी दी कि शिविर में प्रतिभाग करने के लिए यात्रियों को कुछ अनिवार्य दस्तावेज साथ लाने थे। इनमें पासपोर्ट साइज फोटो (सफेद बैकग्राउंड में), हज कवर स्टेटस और एक अद्यतन मेडिकल सर्टिफिकेट शामिल थे। उन्होंने यात्रियों को दस्तावेजों के महत्व और उन्हें सुरक्षित रखने की भी सलाह दी, क्योंकि ये दस्तावेज हज यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर आवश्यक होंगे।
सीनियर हज ट्रेनर मोहम्मद अयूब ने यात्रियों को यात्रा के दौरान आने वाली संभावित चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अत्यधिक भीड़, मौसम संबंधी कठिनाइयों, भाषा की बाधा और स्वास्थ्य समस्याओं जैसी स्थितियों से कैसे निपटना है, इस पर विशेष जोर दिया गया। यात्रियों को समूह में रहने, संयम बरतने और आपसी सहयोग की भावना बनाए रखने की सलाह दी गई।
सीनियर हज ट्रेनर मोहम्मद अयूब ने यह भी बताया कि इस वर्ष बिजनौर जिले से कुल 572 हाजी पवित्र हज यात्रा पर जाएंगे। इन यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और मार्गदर्शन सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रशिक्षण और सलाहकारी सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह शिविर हज कमेटी ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य यात्रियों को मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से हज यात्रा के लिए पूरी तरह से तैयार करना है।
Published on:
20 Apr 2025 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
