
बिजनौर। सरकार भले ही स्वास्थ्य विभाग पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही हो लेकिन बिजनौर ज़िला अस्पताल की एक ऐसी तस्वीर उजागर हुई है, जिससे देख आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल अस्पताल में एक सफाई कर्मचारी ने ही मरीज को ड्रिप लगाकर खुद डॉक्टर बन बैठा। मामला सामने आने के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने सफाई कर्मचारी की ही छुट्टी कर दी।
ज़िला अस्पताल के मेडिकल वार्ड के बेड नम्बर-1 की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हो रही थी। जिसमे सोनू नाम का संविदा सफाई कर्मचारी कमरे की झाड़ू से निपटने के बाद कमरे में मौजूद मरीज गुड्डी को ड्रिप व इंजेक्शन लगाता नजर आ रहा है। गुड्डी नाम की महिला मरीज काफी दिन से संक्रामक बीमारी से ग्रसित थी। इसी के तहत महिला भर्ती थी। हालाकि उस दौरान मरीज के पास कोई भी नर्स या डॉक्टर मौजूद नहीं है।
सोशल मीडिया में खबर आने के बाद अनान फ़ानन में गुड्डी को स्वास्थ्य विभाग ने जबरन डिस्चार्ज भी कर दिया।हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने सफाई कर्मचारी सोनू को आल ग्लोबल सर्विस लखनऊ को शिकायती पत्र देकर सोनू की सेवा समाप्त करते हुए स्टाफ नर्स पुष्पेंद्र के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। बहरहाल इस घटना को लेकर सीएमएस सुखबीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सफाई कर्मचारी के खिलाफ विभाग द्वारा उसे हटाकर कार्रवाई की गई है।
Updated on:
04 Sept 2019 02:33 pm
Published on:
04 Sept 2019 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
