
शव काे नाले से निकालती पुलिस
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
बिजनौर. घर से निकले एक युवक का शव नाले में पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टमन के लिए भिजवाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
मंडावर थाना क्षेत्र के जोन्द्रपुर गांव के पास एक नाले में युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए बताया कि मृतक युवक बिजनौर थाना कोतवाली शहर के गांव जन्द्रपुर का रहने वाला है। मृतक की पहचान इकरामुद्दीन के रूप में हुई है। युवक 10 से 12 साल से ऋषिकेश रहकर कबाड़ का काम किया करता था। अभी हाल में ही वह अपने घर जन्द्रपुर आया था। इसकी लाश मंडावर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाले में मिली है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Published on:
01 Mar 2021 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
