
बिजनौर. जिले में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस चोरों पर शिकंजा कसने में पूरी तरह नाकामयाब साबित हो रही है। इसी कड़ी में जनपद के नांगल सोती थाना क्षेत्र के गांव मायापुरी में बीती रात चोरों ने एक घर में 10 लाख रुपए की चोरी कर ली। सुबह जब परिवार वाले घर पहुंचे तो उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस चोरी की घटना का खुलासा करने में जुट गई है। चोरों का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
बता दें कि नांगल सोती थाना क्षेत्र में इससे पहले भी चोरों ने रात के अंधेरे में तीन घरों में एक साथ चोरी की थी, जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई थी। एक बार फिर से चोरों ने रात्रि में नांगल सोती थाना क्षेत्र के गांव मायापुरी में घर में घुसकर 10 लाख रुपए की चोरी की है। बताया जा रहा है कि पीड़ित शेखर सिंह किसी काम से अपनी रिश्तेदारी में परिवार वालों के साथ गया था। घर में कोई नहीं था। इसी बीच रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए चोर लोहे का गेट काटकर घर में घुस गए और घर में रखी अलमारी को तोड़कर उसमें रखे सोना-चांदी व लाखों रुपए की नकदी चुराकर फरार हो गए।
रविवार सुबह जब पीड़ित शेखर सिंह अपने परिवार के साथ घर पर पहुंचा तो उसके पैरों तले जैसे जमीन ही न रही। सूने घर का फायदा उठाकर चोरों ने सारा माल साफ कर दिया। उसने चोरी की सूचना संबंधित थाना की पुलिस को दी है। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है। इस घटना को लेकर एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि मौके पर पुलिस पहुंच गई है और चोरी की घटना की तफ्तीश की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
Published on:
09 Aug 2020 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
