
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर.यूपी पंचायत चुनाव 2021 के नतीजों (UP Panchayat Election Results 2021) के लिए जोर-शोर से मतगणना जारी है। वहीं, कुछ जगह विजयी प्रत्याशियों की जीत की घोषणा भी हो चुकी है। मतगणना के बीच में बिजनौर जिले में दो प्रधान पद प्रत्याशियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों को पिछले कई दिनों से तेज बुखार था। एक ने चुनाव के नतीजे आने से कुछ घंटे पहले ही रविवार को दम तोड़ा तो एक की प्रत्याशी की दो दिन पहले मौत हुई है।
दरअसल, बिजनौर जिले के इस्माइलपुर गांव के रहने वाले ओमपाल सिंह और शुभम ग्राम प्रधान के पद पर चुनाव मैदान में थे। बताया जा रहा है कि मतदान के एक-दो दिन बाद ही दोनों को बुखार हो गया था। दो दिन पहले ही ऑक्सीजन लेवल कम होने के चलते 27 वर्षीय शुभम की मौत हो गई। वहीं, 62 वर्षीय प्रधान पद के प्रत्याशी ओमपाल सिंह भी बेहद बीमार थे। उनका भी ऑक्सीजन लेवल लगातार गिर रहा था। रविवार को चुनाव परिणाम आने से पहले ही उनकी भी सांसों की डोर टूट गई। इस्माइलपुर में प्रधान पद के दो उम्मीदवारों की अचानक मौत से मायूसी छाई हुई है।
चुनाव के दौरान दिखा था उत्साह
बताया जा रहा है कि इस्माइलपुर में बुखार कहर बरपा रहा है। यहां लगातार एक के बाद एक कई मौत हो चुकी हैं, जिसके चलते गांव में दहशत का माहौल है। लोग सदमे में हैं। बता दें कि बिजनौर जिले में दूसरे चरण में मतदान हुआ था। इस दौरान लोगों में चुनाव को लेकर काफी उत्साह था। प्रचार के दौरान भी लोगों की काफी भीड़ जुट रही थी। उसके बाद से गांव में बुखार कहर बनकर टूट रहा है। कई लोग अभी भी पीड़ित हैं तो दो प्रत्याशियों की मौत हो गई है।
Published on:
02 May 2021 03:07 pm

बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
