30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Panchayat Election Results 2021 : चुनाव के नतीजे आने से पहले ही दो प्रधान पद के उम्मीदवारों की मौत

बिजनौर जिले के इस्माइलपुर गांव में UP Panchayat Election Results 2021 से पहले दो प्रधान पद के प्रत्याशियों की अचानक मौत से मातम का माहौल

2 min read
Google source verification
bijnor.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर.यूपी पंचायत चुनाव 2021 के नतीजों (UP Panchayat Election Results 2021) के लिए जोर-शोर से मतगणना जारी है। वहीं, कुछ जगह विजयी प्रत्याशियों की जीत की घोषणा भी हो चुकी है। मतगणना के बीच में बिजनौर जिले में दो प्रधान पद प्रत्‍याशियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों को पिछले कई दिनों से तेज बुखार था। एक ने चुनाव के नतीजे आने से कुछ घंटे पहले ही रविवार को दम तोड़ा तो एक की प्रत्याशी की दो दिन पहले मौत हुई है।

यह भी पढ़ें- UP Panchayat Election Results 2021 Live Updates: मैनपुरी में ग्राम प्रधान का जीता चुनाव, मतगणना से पहले हुई थी मौत

दरअसल, बिजनौर जिले के इस्माइलपुर गांव के रहने वाले ओमपाल सिंह और शुभम ग्राम प्रधान के पद पर चुनाव मैदान में थे। बताया जा रहा है कि मतदान के एक-दो दिन बाद ही दोनों को बुखार हो गया था। दो दिन पहले ही ऑक्सीजन लेवल कम होने के चलते 27 वर्षीय शुभम की मौत हो गई। वहीं, 62 वर्षीय प्रधान पद के प्रत्याशी ओमपाल सिंह भी बेहद बीमार थे। उनका भी ऑक्सीजन लेवल लगातार गिर रहा था। रविवार को चुनाव परिणाम आने से पहले ही उनकी भी सांसों की डोर टूट गई। इस्माइलपुर में प्रधान पद के दो उम्मीदवारों की अचानक मौत से मायूसी छाई हुई है।

चुनाव के दौरान दिखा था उत्साह

बताया जा रहा है कि इस्माइलपुर में बुखार कहर बरपा रहा है। यहां लगातार एक के बाद एक कई मौत हो चुकी हैं, जिसके चलते गांव में दहशत का माहौल है। लोग सदमे में हैं। बता दें कि बिजनौर जिले में दूसरे चरण में मतदान हुआ था। इस दौरान लोगों में चुनाव को लेकर काफी उत्साह था। प्रचार के दौरान भी लोगों की काफी भीड़ जुट रही थी। उसके बाद से गांव में बुखार कहर बनकर टूट रहा है। कई लोग अभी भी पीड़ित हैं तो दो प्रत्‍याशियों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें- मतगणना स्थल पर उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, डीएम की अपील का भी नहीं दिखा असर

यह भी पढ़ें- UP Panchayat Election Results 2021 Live Updates: क्या पंचायत चुनाव में कायम रहेगा योगी का जलवा? या फिर अखिलेश, प्रियंका और मायावती का चलेगा जादू

Story Loader