20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जूता चुराई में 15 हजार की मांग, 2100 रुपए में नहीं मानी साली, शादी में मचा हंगामा, बारात लौटी खाली हाथ

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में जूता चुराई की रस्म ने शादी का रंग फीका कर दिया। दूल्हे द्वारा 15 हजार की बजाय सिर्फ 2100 रुपए देने पर लड़की पक्ष ने नाराज होकर बारात रोक ली।

less than 1 minute read
Google source verification
Uproar wedding over not paying 15000 for shoe theft in Bijnor

जूता चुराई में 15 हजार की मांग, 2100 रुपए में नहीं मानी साली..

Bijnor News Today: बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र स्थित बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह के दौरान जूता चुराई की रस्म ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। नजीबाबाद से आई बारात का लड़की पक्ष ने भव्य स्वागत किया था, लेकिन जूता चुराई के दौरान मामला बिगड़ गया।

15 हजार की मांग, 2100 रुपए देने पर नाराजगी

रश्मों के बीच दूल्हा रिजवान से उसकी साली ने जूता चुराई की रस्म में 15 हजार रुपए मांगे। दूल्हे ने केवल 2100 रुपए दिए, जिससे लड़की पक्ष नाराज हो गया। इसी समारोह में लड़की की बहन की भी शादी हो रही थी। वहां दूसरे दूल्हे ने साली को 15 हजार रुपए देकर खुश कर दिया था।

हॉल में रोकी गई बारात, पुलिस पहुंची

कम रुपए देने को अपमान मानते हुए लड़की वालों ने बारातियों को हॉल में ही रोक लिया। दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। किसी ने पुलिस को सूचना दी। रात करीब एक बजे पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई।

समझौता न होने पर बिना दुल्हन लौटी बारात

थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन मामला नहीं सुलझा। आखिरकार दूल्हा पक्ष बिना दुल्हन के ही बारात वापस ले गया।

यह भी पढ़ें:कार से खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल, बारात में आए युवकों ने नियमों की उड़ाईं धज्जियां, पुलिस तलाश में जुटी

पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला

गौरतलब है कि 5 अप्रैल को भी नजीबाबाद के गढ़मपुर गांव में ऐसा ही मामला सामने आया था। वहां जूता चुराई में 50 हजार रुपए की मांग को लेकर विवाद हुआ था, और तब भी बारात को बिना दुल्हन के लौटना पड़ा था।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग