
Bijnor News Today: बतादें कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह हरेवली निवासी अफजाल (33) पुत्र सईद अंसारी का बताया जा रहा है। अफजाल की पत्नी अफसाना ने बताया कि मंगलवार की शाम उसके पति ने मेरे मोबाइल पर यह वीडियो भेजा था। जिसको उसने शाम छह बजे देखा तो हाथ पांव फूल गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी। वायरल वीडियो में वह कह रहा है कि दोस्तो मुझे माफ करना, मैं दुनिया से जा रहा हूं। अगर किसी का मेरे ऊपर कर्जा हो तो मुझे माफ कर देना। पुलिस को अभी युवक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
परिजनों के अनुसार अफजाल मंगलवार सुबह से ही लापता था। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर बताया कि यह मामला बिजनौर बैराज का है। परिजन उनकी तलाश में बिजनौर बैराज पर हैं। चौकी इंचार्ज सुभाष सिंह का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कर जांच की जा रही है। अभी तक पूछताछ में गंगा में कूदने की पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं शहर कोतवाल अमित कुमार का कहना है कि वीडियो देखकर मामला मुजफ्फरनगर सीमा का लग रहा है। गंगा बैराज चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी युवक के गंगा में कूदने की पुष्टि नहीं की है।
Published on:
04 Jan 2024 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
