29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्तो मुझे माफ करना, मैं दुनिया से जा रहा हूं, वीडियो हुआ वायरल

Bijnor News: बिजनौर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक कह रहा है कि दोस्तो मुझे माफ करना, मैं दुनिया से जा रहा हूं।

less than 1 minute read
Google source verification
video-of-young-man-went-viral-in-bijnor.jpg

Bijnor News Today: बतादें कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह हरेवली निवासी अफजाल (33) पुत्र सईद अंसारी का बताया जा रहा है। अफजाल की पत्नी अफसाना ने बताया कि मंगलवार की शाम उसके पति ने मेरे मोबाइल पर यह वीडियो भेजा था। जिसको उसने शाम छह बजे देखा तो हाथ पांव फूल गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी। वायरल वीडियो में वह कह रहा है कि दोस्तो मुझे माफ करना, मैं दुनिया से जा रहा हूं। अगर किसी का मेरे ऊपर कर्जा हो तो मुझे माफ कर देना। पुलिस को अभी युवक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें:अमरोहा में छेड़खानी के विरोध में युवक पर हमला, पुलिस एनकाउंटर में दो भाई अरेस्ट, एक को लगी गोली

परिजनों के अनुसार अफजाल मंगलवार सुबह से ही लापता था। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर बताया कि यह मामला बिजनौर बैराज का है। परिजन उनकी तलाश में बिजनौर बैराज पर हैं। चौकी इंचार्ज सुभाष सिंह का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कर जांच की जा रही है। अभी तक पूछताछ में गंगा में कूदने की पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं शहर कोतवाल अमित कुमार का कहना है कि वीडियो देखकर मामला मुजफ्फरनगर सीमा का लग रहा है। गंगा बैराज चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी युवक के गंगा में कूदने की पुष्टि नहीं की है।