
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति हत्या..
Bijnor Crime News: बिजनौर जिले के थाना किरतपुर क्षेत्र में एक पेंटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय फारूक के रूप में हुई है, जो मोहल्ला ढोलकियान का निवासी था। रविवार की देर शाम बुडगरी के जंगल में फारूक का शव गोली लगी अवस्था में पाया गया।
मृतक के बड़े भाई नईम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फारूक को मेहरबान और उमर नाम के दो युवक अपनी मोटरसाइकिल पर ले गए थे। इसके बाद दोनों युवकों ने फारूक को जंगल में ले जाकर गोली मार दी और उसकी हत्या कर दी।
पुलिस की जांच में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है। मृतक की पत्नी का एक आरोपी उमर से प्रेम संबंध होने की बात सामने आई है। इस संबंध में पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत कई अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
फारूक 5 भाइयों में चौथे नंबर पर था। पहले वह पिकअप चलाता था, लेकिन कुछ समय से वह पेंटर का काम कर रहा था। मृतक के दो बच्चे हैं, जिनमें एक चार साल का बेटा और दो साल की बेटी शामिल हैं।
पोस्टमार्टम के बाद, फारूक के परिवार ने नम आंखों से उसे सुपुर्द-ए-खाक किया। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि हत्या के कारण और आरोपी की पहचान की जा सके।
Published on:
30 Apr 2025 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
