
महिला प्रधान
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर पंचायत चुनाव ( panchayat chunav ) में प्रधानी जीतकर ग्राम प्रधान ( pradhan ) बनी दलित महिला की जहर देकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि चुनावी रंजिश को लेकर महिला के खाने में जहर मिलाया गया। इस मामले में पुलिस ने हारे हुए प्रत्याशी के समेत कई के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ग्राम प्रधान गांव में ही आयोजित एक शादी कार्यक्रम में शामिल हुई थी। इस कार्यक्रम में खाना खाने के बाद महिला की हालत बिगड़ गई। आरोप है कि कुछ लोगों ने महिला के खाने में जहर मिलाया। इसके बाद इलाज के लिए जाते समय महिला प्रधान ने दम तोड़ दिया। महिला प्रधान के पति रूपम ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।
घटना जिले के मंडावली थाना क्षेत्र के गांव हुकूमतपुर की है। यहां चुनाव में बनी महिला प्रधान शिक्षा को खाने में जहर देकर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। पता चला है कि चुनावी रंजिश को लेकर खाना परोस रहे दलित समाज के ही जयप्रकाश व चेतराम ने ग्राम प्रधान को खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। ग्राम प्रधान महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए पास के ही प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बिजनौर के बीरबल हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया था लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे इलाज के लिए मेरठ ले गए।
मेरठ ले जाते समय 29 जून की रात्रि को उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर मृतक महिला प्रधान के पति ने थाने में तहरीर देते हुए गांव के ही पांच लोगों खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। इस हत्या को लेकर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि महिला प्रधान शिक्षा की जहरीला पदार्थ खाने से मौत के कारणों का पता चला है। पास के ही गांव में एक शादी समारोह में महिला प्रधान गई हुई थी। जहां पर दो व्यक्तियों द्वारा खाना परोसने के दौरान उसे जहरीला पदार्थ देने के आरोप हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है उससे पूछताछ की जा रही है।
Updated on:
01 Jul 2021 05:39 pm
Published on:
01 Jul 2021 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
