
10 Children Admit in District Hospital
बीकानेर. शहर के कई इलाकों में काफी समय से दूषित पेयजल सप्लाई हो रहा है। इससे घर-घर में पेट दर्द, उल्टी-दस्त व पीलिया के लोग शिकार हो रहे हैं। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में दूषित पानी पीने से १० बच्चे बीमार हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में सात दिन में १० बच्चे भर्ती हुए, जिन्हें पीलिया की शिकायत थी।
कई बच्चों का उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया। शेष का इलाज चल रहा है। बच्चों के बीमार होने की वजह दूषित पानी पीना बताया जा रहा है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी हैप्पीसिंह ने बताया कि उसके दो बच्चे दूषित पानी पीने से बीमार हो गए, जिन्हें चिकित्सकों ने पीलिया बताया है। पिछले तीन दिन से जिला अस्पताल में भर्ती है। अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है। वर्तमान मुरलीधर व्यास कॉलोनी, रामपुरा बस्ती, सर्वोदय बस्ती, लालगढ़ क्षेत्र में कई दिनों से दूषित पानी सप्लाई हो रहा है। इस संबंध जलदाय विभाग के अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिला अस्पताल के डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि उल्टी-दस्त व पीलिया के शिकार बच्चे कई दिनों से आ रहे हैं। वर्तमान में दस बच्चे भर्ती है, जिनके स्वास्थ्य में सुधार है।
उपचार जारी
'उल्टी-दस्त व पीलिया से ग्रस्त बच्चे अस्पताल में भर्ती हुए हैं। तीन-चार बच्चों को स्वास्थ्य में सुधार होने पर उन्हें छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है। शेष का उपचार जारी है।
डॉ. बीएल हटीला,
प्रभारी जिला अस्पताल
मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह आज से
बीकानेर. पीबीएम अस्पताल से संबद्ध मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति विभाग की ओर से चार से १० अक्टूबर तक विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह आयोजित किया जाएगा। सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रम होंगे। मानसिक रोग एवं नशा मुक्ति विभाग के अध्यक्ष डॉ. केके वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि चार अक्टूबर को युवओं में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी आपातकालीन स्थितियां, ५ को युवाओं में सामान्य मानसिक परेशानियां, ६ को नशे की प्रवृति में बदलाव, ७ को बदलते परिवेश में युवाओं पर हावी हो रहा इंटरनेट, ८ को मानसिक समस्याओं से संबंधित भ्रांतियां व तथ्य, ९ को मानसिक स्वास्थ्य बिल-२०१७ पर चर्चा, १० सितंबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य पर पोस्टर व प्रदर्शनी लगाई जाएगी। डॉ. वर्मा ने बताया कि सप्ताह के दौरान स्कूल-कॉलेज, किशोर सुधारगृह आदि जगहों पर मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
Published on:
04 Oct 2018 08:18 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
