
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की दसवीं कक्षा और आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू होंगी। दसवीं की परीक्षा सुबह 8:30 से11:45 बजे तक होगी। वहीं आठवीं की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4:30
बजे होगी। माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी दयाशंकर अरडावतिया ने बताया कि परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
विभाग के अधिकारियों को परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को विभिन्न सेंटरों पर विद्यार्थियों के लिए रोल नंबर अंकित किए गए। बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 160 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें करीब 36,065 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। विभाग ने परीक्षाओं पर निगरानी के लिए 6 उडऩदस्ते भी गठित किए गए। हालांकि बीकानेर में एक भी संवेदनशील केन्द्र नहीं है।
थाने में रखेंगे उत्तर पुस्तिकाएं
आठवीं की परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट की ओर से ली जाएगी। बोर्ड परीक्षा प्रभारी सूरजरतन सोनी ने बताया कि जिले में 194 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें 47,805 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
परीक्षा संचालन के लिए ब्लॉकस्तर के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही छह उडऩदस्ते बनाए गए है, जो प्रत्येक ब्लॉकस्तर पर होंगे। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को पुलिस थाने रखे जाएगा। कॉपियों की जांच के लिए ४५ मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए हैं।
प्रदेश में शिक्षकों के 54 हजार पद भरने की दी स्वीकृति
राज्य सरकार ने प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 54 हजार पदों पर भर्ती की स्वीकृति 8 मार्च को दे दी है। ये पद राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2017 के परिणाम के आधार पर भरे जाएंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को इस आशय के आदेश मिले हैं। पात्रता परीक्षा का परिणाम आने के बाद इन पदों की भर्ती के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ऑनलाइन आवेदन मांगेगा।
लेवल-1 शिक्षकों की भर्ती रीट की मेरिट के आधार पर की जाएगी। वहीं लेवल-2 की भर्ती रीट के 70 प्रतिशत तथा स्नातक के 30 प्रतिशत अंकों के साथ मेरिट बनाकर की जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के अनुसार इन पदों पर भर्ती के बाद राज्य के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की समस्या का समाधान हो जाएगा।
रीट-2017 का परिणाम जारी होने के बाद पदों पर भर्ती के लिए आगे की कार्रवाई प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के स्तर पर की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि अगले शैक्षणिक सत्र में प्रदेश में इन पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति हो सकेगी।
काउंसलिंग मामले में सुनवाई आज
प्रा.शि. निदेशालय की ओर से लेवल-2 के 6 हजार 45 पदों पर काउंसलिंग पर रोक के मामले की सुनवाई गुरुवार को उच्च न्यायालय जयपुर में होगी। न्यायालय के निर्देशों के आधार पर ही काउंसलिंग की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
15 Mar 2018 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
