20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan में मिला 5 करोड़ साल पुराना कॉकरोच का फॉसिल, मेघवाल ने कहा – ‘….करेंगे निर्माण’

Arjun Ram Meghwal : बीकानेर इलाके में कोयला, लिग्नाइट और बजरी खनन की खदानों से करोड़ों वर्ष पहले यहां की पारिस्थितिकी, वनस्पतियों और जीवों के रहस्य खुल रहे हैं।

Bikaner News : बीकानेर इलाके में कोयला, लिग्नाइट और बजरी खनन की खदानों से करोड़ों वर्ष पहले यहां की पारिस्थितिकी, वनस्पतियों और जीवों के रहस्य खुल रहे हैं। गहरी खदानें करोड़ों साल पुराने जीवाश्म उगल रही है। देश-दुनिया से वैज्ञानिक यहां आकर इन जीवाश्मों का संकलन कर रिसर्च भी कर रहे है। धीरे-धीरे यह भी साफ हो रहा है कि रेगिस्तानी इलाका करोड़ों बरस पहले ऐसा नहीं रहा होगा, जैसा कि आज है। फ्रांस और उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिक यहां खदा‌नों से मिले सवा पांच करोड़ वर्ष पुराने कॉकरोच के जीवाश्म व कीटों के लार्वा पर रिसर्च कर चुके है। इसके आधार पर उन्होंने इस क्षेत्र में कभी दलदली भूमि और घना जंगल होने का निष्कर्ष निकाला।

इनका कहना है…

करोड़ों साल पहले की हिस्ट्री जानना सभी को उत्सुक करता है। नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। - अर्जुनराम मेघवाल, केन्द्रीय मंत्री

म्यूजियम बनने से आमजन रिसर्च वर्क देखने और समझने का अवसर मिलेगा। - रेणु बंसल, विभागाध्यक्ष वनस्पति शास्त्र विभाग एमएस कॉलेज

यह भी पढ़ें : RU में छात्र संघ चुनाव की मांग का मुद्दा गर्माया, लाठी चार्ज पर हनुमान बेनीवाल ने सरकार को चेताया, कहा- ‘सरकार संभाल नहीं पाएगी यदि…’