22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सैनिकों के मुरब्बा आवंटन के 50 प्रकरणों पर होगा विचार

1983 से अब तक पूर्व सैनिकों के 10 हजार 780 आवेदन आए हैं।

2 min read
Google source verification
 land allocation

The collector ordered the women to lease

इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में पूर्व सैनिकों को भूमि आवंटन के 50 प्रकरणों पर इस माह बैठक कर विचार किया जाएगा। पूर्व सैनिकों को नहरी क्षेत्र में मुरब्बे आवंटन के 50 आवेदन बैठक नहीं होने से निर्णयाधीन है। 1983 से अब तक पूर्व सैनिकों के 10 हजार 780 आवेदन आए हैं।

इनमें से 7 हजार 495 पूर्व सैनिकों को मुरब्बों का आवंटन कर दिया गया है। आवंटनों में से 1204 पूर्व सैनिकों के आवंटन से पूर्व मृत्यु होने के कारण आवंटन निरस्त कर दिए गए। इन मामलों में मृत आवेदकों के वारिसों को भूमि आवंटन की व्यवस्था की गई है।

उपनिवेशन आयुक्त की ओर से पूर्व सैनिकों को जैसलमेर में मुरब्बा आवंटन का प्रावधान किया गया। ये आवेदन राजस्थान उपनिवेशन नियम 1975 के नियम 12 के तहत जिला कलक्टरों के माध्मय से वर्ष 1983 के पूर्व सैनिकों के है । इनमें से कृषि भूमि आवंटन के आवेदन पात्रों को आवंटन किया गया।

निरस्त प्रकरणों में वारिसानों के नाम आवंटन आदेश देने में राज्य सरकार ही सक्षम है। निरस्त प्रकरणों में वारिसानों को भूमि आवंटन के लिए आवश्यक संशोधन का प्रारूप राज्य सरकार को भेजा गया है।

पूर्व सैनिकों के लम्बित प्रकरणों पर होगी कार्रवाई
उपनिवेशन विभाग में पूर्व सैनिकों को नहरी क्षेत्र में कृषि भूमि आवंटन के अभी 50 प्रकरण विचाराधीन है। इन प्रकरणों के निस्तारण के लिए इस माह बैठक कर प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।
लक्ष्मी नारायण मीणा, आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर

बार संघ अध्यक्ष के चुनाव 23 को
बार एसोसिएशन बीकानेर के वर्ष 2018 के अध्यक्ष पद के लिए 23 फरवरी को चुनाव होंगे। निर्वाचन अधिकारी मुमताज अली भाटी ने बताा कि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची में सम्मिलित ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान पुराना बाररुम कोर्ट परिसर में संपन्न होंगे। मतदान के लिए मतदाता को परिचय पत्र साथ आना जरूरी होगा।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र जारी व प्राप्त करने की तिथि 16 फरवरी एवं 17 फरवरी को दोपहर एक से सायं चार बजे तक रहेगी। नामांकन पत्रों की जांच 17 फरवरी की शाम चार बजे बाद होगी। नामांकन वापसी 20 फरवरी की दोपहर दो से तीन बजे तक लिया जा सकेगा। मतदान 23 फरवरी की सुबह दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक एवं दोपहर दो बजे से पांच बजे तक होगा। चुनाव परिणाम मतदान समाप्ति के बाद घोषित किया जाएगा।