6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इन 6 जिलों के 8 स्कूल सीधे उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत, 11वीं-12वीं की चलेंगी कक्षाएं

राजस्थान के आठ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को राजकीय उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत किया गया है। इन विद्यालयों में सत्र 2026-27 से 9वीं-10वीं और अगले सत्रों में 11वीं 12वीं की कक्षाएं शुरू की जाएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan school upgraded

राजस्थान के 8 उच्च प्राथमिक विद्यालय हुए अपग्रेड (फोटो-फ्रीपिक)

बीकानेर। शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के आठ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को सीधे राजकीय उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत कर दिया। इन विद्यालयों में सत्र 2026-27 से 9वीं और 10वीं की कक्षाएं एक साथ शुरू की जाएंगी। वहीं, अगले सत्रों से कक्षा 11 और 12 भी कक्षाएं भी संचालित कराने की योजना है।

इन विद्यालयों में वर्तमान में कार्यरत प्रधानाध्यापक को उनके विषय के वरिष्ठ अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाएगा। शारीरिक शिक्षक ग्रेड को राउमावि स्तर पर शारीरिक शिक्षक के पद पर समायोजित किया जाएगा।

अध्यापकों का होगा समायोजन

लेवल-1 व लेवल-2 शिक्षक, जिनका सैटअप बदला जा चुका है, उन्हें क्रमोन्नत विद्यालय में उनके विषय अनुसार समायोजित किया जाएगा। सभी पद आदेश जारी होने की तिथि से प्रभावी माने जाएंगे।

नए विषय भी मिलेंगे

विद्यालयों क्रमोन्नत करने के साथ ही इसमें कला संकाय प्रारंभ होगा। साथ ही विद्यार्थियों की रुचि और आवश्यकता के आधार पर संकाय के अन्तर्गत तीन ऐच्छिक विषयों का चयन कर प्रस्ताव भेजे जाएंगे। शिक्षा निदेशक सीताराम जाट के अनुसार, यह क्रमोन्नयन बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, कोटा, नागौर और टोंक जिलों के विद्यालयों में किया गया है।