25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: एक पिता के आँखों के सामने जली उसकी चार साल की बेटी

खेत की ढाणी में आग लगने से एक चार वर्षीय बालिका की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
fire in home

घर में आग

बज्जू. गज्जेवाला की रोही स्थित एक खेत की ढाणी में आग लगने से एक चार वर्षीय बालिका की मौत हो गई। वहीं चार छप्पर और सामान जल गया। चक ११ जीडब्ल्युएम में एक खेत में काश्तकार माणकराम जाट एक दशक से खेती कर रहा है। शुक्रवार रात उसका परिवार भोजन के बाद अलग-अलग छप्परों में सो गया।

रात करीब १२ बजे एक छप्पर में आग लग गई और कुछ ही मिनटों में सभी छप्परों को घेर लिया। परिवार का मुखिया माणकराम जाट नींद से जागा तो देखा कि छप्पर आग से घिरे हैं। लपटें देखकर पड़ौसी भी मौके पर पहुंच गए और परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला।

माणकराम की चार वर्षीय पुत्री उषा दूसरे छप्पर में सो रही थी। उसके रोने की आवाज पर माणकराम छप्पर में कूद पड़ा, लेकिन झुलसने के बावजूद पुत्री को नही बचा सका। लोगों ने डिग्गी से पाइप लाइन को जोड़कर आग को बुझाया। शनिवार सुबह भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष देवीलाल चौधरी मौके पर पहुंचे और जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग कर मामले की जानकारी बज्जू तहसीलदार गजेन्द्र सिंह नैण को दी।

इस पर नैण सहित एएसआई आदेश कुमार, गिरदावर नरेन्द्र सिंह, पटवारी रामेश्वरलाल पहुंचे। बालिका का शव शनिवार सुबह पांच बजे निकाला गया तथा बज्जू के अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। आग की रिपोर्ट बज्जू थाने में दर्ज हुई।

सब कुछ स्वाह
आग से अनाज, नकदी, दस्तावेज सहित लाखों का घरेलू सामान स्वाह हो गया। आग में झुलसे माणकराम को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

छप्पर में आग लगने से दो बछड़ों की मौत
बज्जू. नगरासर ग्राम पंचायत के पास सोफरों की ढाणी में शनिवार दोपहर एक खेत के ऊपर से निकल रहे बिजली के तारों से छप्पर में आग लग गई। आग से झुलसने पर दो बछड़ों की मौत हो गई व दो झुलस गए। रमेश कुमार कुमावत ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि शनिवार दोपहर एक बजे बिजली के तारों से चिनगारी छप्पर में आग लग गई।