25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल से लौट रही दस वर्षीय छात्रा से मारपीट, आक्रोशित लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, देखिये वीडियो

आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए मुरलीधर चौराहे पर आक्रोशित लोगों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

2 min read
Google source verification
display

प्रदर्शन

बीकानेर . स्कूल से लौट रही दस वर्षीय छात्रा से मारपीट व छीनाझपटी करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए शनिवार को मुरलीधर चौराहे पर आक्रोशित लोगों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

स्थानीय निवासियों का आरोप था कि घटना के दूसरे दिन भी पुलिस आरोपितों को नहीं पकड़ पाई है। लोगों ने चौराहे पर टायर जलाकर विरोध जताया। घटना की जानकारी मिलने पर गंगाशहर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में पुलिस की समझाइश पर स्थानीय निवासियों ने जाम खोल दिया।

पुलिस ने इससे पहले स्कूल प्रशासन से भी जानकारी जुटाई। पुलिस ने घटनाक्रम को लेकर कुछ वीडियो फुटेज हासिल किए हैं, जिसकी जांच की जा रही है। गंगाशहर थानाधिकारी के अनुसार इस संबंध में कुछ युवकों को थाने में पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था।

विरोध करने वाले लोगों के साथ छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रही है। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे शांत नहीं बैठेंगे। ज्ञात हो कि शुक्रवार को मुरलीधर व्यास कॉलोनी में स्कूल से लौट रही एक दस वर्षीय छात्रा के साथ मारपीट व छीना-झपटी के विरोध में गंगाशहर थाने में परिजनों ने मुकदमा दर्ज करवाया था।

प्रदर्शन किया
मुरलीधर व्यास कॉलोनी में लड़की से छेड़छाड़ के विरोध में गोकुल सर्किल से निकाली गई रैली।

दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचा
बीकानेर. नेहरू शारदा पीठ पीजी महाविद्यालय में विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षा देने के लिए मूल अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरा युवक परीक्षा देते पकड़ा गया। इस संबंध में महाविद्यालय प्रशासन की सूचना पर आरोपित छात्र मेघ सिंह के खिलाफ रपट लिखी गई है।

जानकारी के अनुसार मूल अभ्यर्थी का नाम जेठू सिंह बताया जाता है, जिसके स्थान पर मेघ ङ्क्षसह परीक्षा देने पहुंच गया था। महाविद्यालय प्रशासन ने बताया कि परीक्षार्थी से मूल दस्तावेज मांगे जाने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस जांच शुरू कर दी है।