10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसीबी की कार्यवाही जारी: पुलिस चौकी में ऐसे करते थे ब्लैकमेल, मोबाइल उगल रहे राज

पुलिस चौकी में महिला के साथ फोटो खींच कर ब्लेकमेलिंग करने के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जांच शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification
investigation

जाँच पड़ताल

बीकानेर . महाजन पुलिस थाना की जैतपुर पुलिस चौकी में महिला के साथ फोटो खींच कर ब्लेकमेलिंग करने के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जांच शुरू कर दी है। एसीबी ने तीनों आरोपित पुलिस कर्मियों को न्यायालय में पेश कर १२ जनवरी तक रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि के दौरान एसीबी जांच अधिकारी ने मोबाइल की कॉल डीटेल व फोटो व वीडियो को खंगाला है, जिसमें एसीबी को कई अहम सुराग मिले हैं।

एसीबी बीकानेर चौकी के एएसपी रजनीश पूनिया ने भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय में प्रार्थना-पत्र पेश कर चौकी प्रभारी हैडकांस्टेबल शिवराम मीणा, कांस्टेबल राकेश स्वामी, देवीलाल मेघवाल के लिए पांच दिन का रिमांड मांगा था लेकिन कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद तीन दिन का रिमांड दिया है।

एएसपी पूनिया ने बताया कि मोबाइल की कॉल डिटेल, फोटो व वीडियो निकलवाए जा रहे हैं। तीनों से रिमांड के दौरान इस मामले में और कौन-कौन इनके साथ हैं, इस बारे में पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अगर कोई और व्यक्ति इन पुलिस कर्मचारियों से प्रताडि़त है तो उसका भी पता करेंगे।

कर दिए थे निलंबित
गौरतलब है कि परिवादी मुकेश ने श्रीगंगानगर एसीबी को जैतपुर चौकी इंचार्ज व दो कांस्टेबलों के खिलाफ महिला के साथ अश्लील फोटों खींचकर ब्लैकमेल करने की शिकायत की थी। शिकायत सत्यापन के बाद एसीबी श्रीगंगानगर के एएसपी राजेन्द्र ढिढारिया के नेतृत्व में टीम ने चौकी इंचार्ज व कांस्टेबलों को रिश्वत लेते दबोचा। पुलिस ने सोमवार को आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। एसपी सवाईसिंह गोदारा ने तीनों आरोपित पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था।

काम करते समय करंट लगने से एक की मौत
बीकानेर. बीछवाल थाना क्षेत्र में काम करते समय एक व्यक्ति के करंट लग गया, जिससे वह अचेत हो गया। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीआई धीरेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि पांचू थाना क्षेत्र के भादला गांव निवासी जसूराम (25) पुत्र भंवरलाल कुम्हार करणी औद्योगिक क्षेत्र में चाय की दुकान करता है।

मंगलवार रात को वह काम कर रहा था तभी बिजली के तार से करंट लग गया, जिससे वह अचेत हो गया। दुकान में मौजूद अन्य व्यक्ति उसे पीबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवा दिया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में भीखाराम कुम्हार की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज की है।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग