
बेकाबू टैक्सी नाले में गिरी, चालक की गिरने से मौत, शराब के नशे में बताया गया चालक
बीकानेर. नयाशहर थाना क्षेत्र स्थित कोठारी अस्पताल के पीछे गंदे पानी के नाले में रविवार को एक शव मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को निकलवाकर पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। एएसआइ किसनाराम ने बताया कि गंदे पानी के नाले में एक व्यक्ति पड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने नाले से व्यक्ति को निकलवाया जो मृत था। शव को पीबीएम के मुर्दाघर में रखवाया। मृतक युवक की पहचान रामलाल (२८) पुत्र बीरबलराम नायक के रूप में हुई। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक टैक्सी चालक है। रात को चालक शराब के नशे में था जिससे टैक्सी अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी, चालक रामलाल नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई। वहीं एक अन्य शव बाबूलाल का फाटक के पास मिला। पुलिस ने शव को पीबीएम के मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
Published on:
28 Jan 2019 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
