16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस हिरासत में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

नशीली दवाओं की तस्करी के मामले में गिरफ्तार युवक ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या का प्रयास किया। गनीमत रही कि वह बच गया। यह घटनाक्रम जिले के दंतौर थाने की है।

2 min read
Google source verification
accused attempt Suicide

accused attempt Suicide

बीकानेर/खाजूवाला. नशीली दवाओं की तस्करी के मामले में गिरफ्तार युवक ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या का प्रयास किया। गनीमत रही कि वह बच गया। यह घटनाक्रम जिले के दंतौर थाने की है। युवक की हरकत से एकबारगी थाने का पूरा स्टाफ सकते में आ गया।

थाना स्टाफ ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। बाद में पुलिस जवानों ने युवक का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया। आरोपित युवक पर आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर निवासी श्यामलाल मेघवाल को २५७५० नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज किया था। आरोपित रिमांड पर चल रहा था। गुरुवार सुबह श्यामा के परिजन थाने में मिलने पहुंचे। उनके जाने के बाद आरोपित बैरक में दीवार पर सिर पटकने लगा। इससे सिर से खून बहने लगा। यह देखकर मौजूद संतरी के होश उड़ गए।

संतरी की सूचना पर थानाधिकारी भजनलाल ने मौके पर जाकर आरोपित को बैरक से बाहर निकाला। थाना परिसर में ही प्राथमिक उपचार किया। अस्पताल ले जाने लगे तो हंगामा कर दिया। जो अस्पताल जाने को तैयार ही नहीं था।
मामले की जानकारी पर सीओ खाजूवाला इस्माइल खान, जांच अधिकारी पूगल थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा थाने पहुंचे।

बाद में काफी मशक्कत के बाद आरोपित श्यालाल को अस्पताल ले जाकर मरहम पट्टी करवाई। थानाधिकारी भजनलाल के मुताबिक आरोपित श्यामलाल काफी शातिर है। जिसने बुधवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष हंगामा किया था। पेट, सीने में दर्द का बहाना करने लगा। तब भी उसे अस्पताल ले गए थे। चिकित्सकों ने आरोपित की
जांच की। सामान्य होने पर पुलिस को सौंपा।

मामला काफी गंभीर
पुलिस हिरासत में युवक द्वारा आत्महत्या के प्रयास करने का मामला काफी गंभीर है। पूरे मामले की जांच का जिम्मा सीओ खाजूवाला को सौंपा है। पूरे प्रकरण में पुलिस कर्मचारियों की निगरानी व जांच में किसी तरह की चूक सामने आई तो दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
सवाईसिंह गोदारा, पुलिस अधीक्षक