19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृषि विश्वविद्यालय को भर्ती बोर्ड से स्वीकृति मिलने का इंतजार

स्वामी केशवानंद कृषि वि.वि. में शैक्षणिक, अशैक्षणिक एवं तकनीकी पदों की भर्ती की तैयारी पूरी कर ली गई है।

2 min read
Google source verification
Agricultural university

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि वि.वि. में शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक समेत अन्य पदों को मिलाकर १३७ पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस भर्ती के लिए बोर्ड गठन की स्वीकृति का प्रस्ताव राज्य सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। यह स्वीकृति मिलने के बाद साक्षात्कार पत्र जारी किए जाएंगे। इसके बाद साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी जाएगी। यह भर्ती अगले माह प्रस्तावित की गई है।

कृषि वि.वि. में पदों की स्वीकृति
पदनाम पद संख्या
प्रोफेसर 2
एसो. प्रोफेसर 13
असिस्टेट प्रो. 26
प्रोग्राम कोर्डिनेटर 7
विषय विशेषज्ञ 18
डिप्टी रजिस्टार 1
कनिष्ष्ठ अभियंता 1
नॉन टैक्नीकल पद 13
अशैक्षणिक पद 56

बोर्ड की स्वीकृति प्रक्रिया में
स्वामी केशवानंद कृषि वि.वि. में शैक्षणिक, अशैक्षणिक एवं तकनीकी पदों की भर्ती की तैयारी पूरी कर ली गई है। भर्ती बोर्ड की स्वीकृति आने के बाद आवेदकों को इंटरव्यू के लिए पत्र जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड की स्वीकृति प्रक्रिया में है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह स्वीकृति मिल जाएगी। ऐसी स्थिति में नवम्बर माह के पहले पखवाड़े में इंटरव्यू कर लिया जाएगा।
प्रो. एस.के. शर्मा, निदेशक प्रसार (एसकेआरयू ) बीकानेर


एसपी के आश्वासन के बाद कांग्रेस का आज से प्रस्तावित धरना स्थगित
श्रीकोलायत थानाप्रभारी सवाईसिंह एवं बज्जू थाने के एएसआई विष्णु भगवान एवं हैड कान्टेबल जगमालसिंह को हटाने के मांग को लेकर कांग्रेस द्वारा २३ अक्टूबर को प्रस्तावित अनिश्चितकालीन धरना पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया है।

श्रीकोलायत विधायक भंवरङ्क्षसह भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीकोलायत थानाप्रभारी सवाईसिंह एवं बज्जू थाने के एएसआई विष्णु भगवान एवं हैड कांस्टेबल जगमालसिंह को हटाने के मांग को श्रीकोलायत के जनप्रतिनिधियों की ओर से पुलिस महानिरीक्षक विपिन कुमार पांडेय को ज्ञापन देकर कार्यवाही नहीं होने को लेकर २३ अक्टूबर तक अनिश्चितकालीन धरना प्रस्तावित किया गया था।

धरना आयोजन की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने श्रीकोलायत के जनप्रतिनिधियों के दल को वार्ता के लिए बीकानेर पुलिस अधीक्षक निवास स्थान बुलाकार वार्ता की। वार्ता में पुलिस अधीक्षक गोदारा द्वारा थानाधिकारी एवं बज्जू थाना अन्तर्गत पुलिसकर्मियों को हटाने की मांगों को लेकर अतिशीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद 23 अक्टूबर को श्रीकोलायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष धरने को स्थगित कर दिया गया है।

बैठक में यह हुए शामिल
जिला प्रमुख सुशीला सिंवर, शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत, युवा कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, श्रीकोलायत सरपंच देवीसिंह भाटी, अक्कासर सरपंच प्रभुदयाल गोदारा, नथमल उपाध्याय, स्वरूपदेसर सरपंच प्रतिनिधि गोपीराम, कालूराम सियाग, शिवसिंह, नगर निगम प्रतिपक्ष नेता जावेद पडि़हार सहित बड़ी संख्या में श्रीकोलायत के जनप्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग