
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 पर जाखड़वाला के समीप हुई बस व पिकअप की टक्कर में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। हादसे में घायल बस चालक की भी रविवार को पीबीएम में मौत हो गई। सड़क हादसे में शनिवार को दो जनों की मौत हो गई थी तथा करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे।
सीआई अशोक कुमार बिश्नोई ने बताया कि गुजरात के यात्रियों से भरी बस व सुरनाणा गांव की एक पिकअप की शनिवार रात को हुई भिड़न्त में सुरनाणा निवासी हिम्मताराम व सोनाराम की मौत हो गई थी। इसमें बस में सवार 20 जने घायल हो गए थे। इनमें से तीन जनों को बीकानेर पीबीएम में भर्ती करवाया गया।
इस दौरान बस के चालक गुजरात के बरोड़ निवासी इरफान पुत्र अब्दुल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे को लेकर सुरनाणा निवासी केसराराम जाट ने बस चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए।
गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार
नेशनल हाइवे पर ग्राम जाखड़वाला के पास शनिवार रात करीब दस बजे सड़क हादसे में मृतक युवकों हिम्मताराम पुत्र तोलाराम तथा सोनु पुत्र नानकराम का रविवार को गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव में दोनों के निधन की सूचना से शोक व्याप्त हो गया। उल्लेखनीय है कि शनिवार रात्रि हाइवे पर जीप व बस की टक्कर हो गई थी। जिसमें जीप सवार दोनों युवकों की मौत हो गई थी।
ट्रैक्टर के नीचे दबने से बालक की मौत
नाल थाना क्षेत्र के स्वरूपदेसर की रोही ट्रैक्टर के नीचे दबने से एक बालक की मौत हो गई। सीआई धरम पूनिया ने बताया कि लूणकरणसर के रोझा निवासी सोहनलाल स्वरूपदेसर की रोही में खेत काश्त करता है। रविवार सुबह खेत में उसका ट्रैक्टर खड़ा था। ट्रैक्टर में चाबी लगी हुई थी।
खेल-खेल में उसके 11 वर्षीय बेटे जेठाराम से ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया और वह घबरा कर नीचे गिर गया और ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संदर्भ में मृतक के पिता की रिपोर्ट पर नाल पुलिस ने मर्ग दर्ज की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
फंदा लगाकर खुदकुशी
देशनोक क्षेत्र के गांव पलाना में एक जने ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।थाना प्रभारी अनोप सिंह राठौड़ ने बताया कि पलाना निवासी राजूराम (32) पुत्र आसूराम मेघवाल ने रविवार दोपहर को अपने पिता के घर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के छोटे भाई द्वारा पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को देशनोक के सामुदायिक चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। पोस्टमार्टम सोमवार को होगा।
Published on:
23 Oct 2017 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
