17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर

बीकानेर के नाल में वायु सेना का एयर शो, फाइटर प्लेन ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

नाल एयरफोर्स स्टेशन पर गुरुवार को वायुसेना की ओर से एयर शो का आयोजन किया गया। इसमें फाइटर प्लेन सुखोई एमयू-30, तेजस के साथ सूर्य किरण एरोबेटिक्स दस्ते के प्लेन भी शामिल हुए।

Google source verification

बीकानेर। नाल एयरफोर्स स्टेशन पर गुरुवार को वायुसेना की ओर से एयर शो का आयोजन किया गया। इसमें फाइटर प्लेन सुखोई एमयू-30, तेजस के साथ सूर्य किरण एरोबेटिक्स दस्ते के प्लेन भी शामिल हुए। सुबह 9.30 बजे आकाश गंगा टीम के वायु योद्धाओं को लेकर वायु सेना के विमान ने रनवे से उड़ान भरी। इसी के साथ यहां जुटे हजारों लोगों की नजरें आसमान पर टिक गई। कुछ ही क्षण बाद हजारों मीटर की ऊंचाई से वायु योद्धाओं ने पैराशूट के साथ विमान से छलांग लगा दी। हवा में तैरते जवानों ने संतुलन और हवाई कौशल से रंगीन पैराशूट को व्यविस्थत कर तिरंगे की आकृति बना दी। जवानों के नीचे आते ही लोगों ने तालियां बजाकर हौसला अफजाई की।