
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा कई मायनों में ख़ास रहा। खासतौर से बीकानेर दौरे के दौरान दिखे उनके तल्ख़ और सख्त तेवर अब चर्चा में हैं। खबर है कि शाह ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बुलाई गई एक बैठक में राजस्थान की भजनलाल सरकार के तीन मंत्रियों को सामने खड़ा करके अपनी नाराज़गी जताई है।
गृह मंत्री शाह ने जिन तीन मंत्रियों को लेकर अपनी नाराज़गी जताई उनमें गजेन्द्र सिंह खींवसर (बीकानेर लोकसभा प्रभारी), सुमित गोदारा (श्रीगंगानगर लोकसभा प्रभारी) और अविनाश गहलोत (चूरू लोकसभा प्रभारी) शामिल रहे।
सोशल इंजीनियरिंग : विधानसभा चुनाव के दौरान कुम्हार समाज में नाराजगी का उदाहरण देकर समझाया कि पार्टी के सभी लोगों ने मिलकर उनकी नाराजगी दूर की। इसी तरह अब लोकसभा चुनाव में भी यदि कोई समुदाय या समूह विशेष में कोई नाराजगी है तो उसे दूर करना है। किसी को नाराज नहीं करना है। नोखा विधानसभा सीट को भी लोकसभा में बड़े अंतर से जीतने की बात कही।
Published on:
21 Feb 2024 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
