25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics : राजस्थान BJP के किन तीन सीनियर नेताओं पर अचानक से ‘भड़क’ उठे अमित शाह? जानें बड़ी वजह

Amit Shah Rajasthan Visit : अमित शाह ने इन तीन सीनियर नेताओं को एक साथ खड़े करके चुनावी तैयारियों के सिलसिले में जवाब-तलब किया। जब लोकसभा क्षेत्र से लेकर अब तक हुई बैठकों और नेताओं के दौरे की जानकारी चाहि, तब ये तीनों नेता कुछ देर निरुत्तर रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
amit shah rajasthan bjp meeting in bikaner latest update

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा कई मायनों में ख़ास रहा। खासतौर से बीकानेर दौरे के दौरान दिखे उनके तल्ख़ और सख्त तेवर अब चर्चा में हैं। खबर है कि शाह ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बुलाई गई एक बैठक में राजस्थान की भजनलाल सरकार के तीन मंत्रियों को सामने खड़ा करके अपनी नाराज़गी जताई है।


गृह मंत्री शाह ने जिन तीन मंत्रियों को लेकर अपनी नाराज़गी जताई उनमें गजेन्द्र सिंह खींवसर (बीकानेर लोकसभा प्रभारी), सुमित गोदारा (श्रीगंगानगर लोकसभा प्रभारी) और अविनाश गहलोत (चूरू लोकसभा प्रभारी) शामिल रहे।


ये भी पढ़ें : महेंद्रजीत सिंह मालवीया के Congress छोड़ BJP में जाने के बाद अब आई ये लेटेस्ट अपडेट

ये भी पढ़ें : 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' लेकर अब राजस्थान आएंगे राहुल गांधी, जानें क्या बना कार्यक्रम?

सोशल इंजीनियरिंग : विधानसभा चुनाव के दौरान कुम्हार समाज में नाराजगी का उदाहरण देकर समझाया कि पार्टी के सभी लोगों ने मिलकर उनकी नाराजगी दूर की। इसी तरह अब लोकसभा चुनाव में भी यदि कोई समुदाय या समूह विशेष में कोई नाराजगी है तो उसे दूर करना है। किसी को नाराज नहीं करना है। नोखा विधानसभा सीट को भी लोकसभा में बड़े अंतर से जीतने की बात कही।