18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीतिक गलियारों में बढ़ी चहल-पहल, विधायक के घरों-दफ्तरों में आमजन की आवभगत

विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही राजनीति के गलियारों में चहल-पहल बढऩे लगी है।

3 min read
Google source verification

बीकानेर . विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही राजनीति के गलियारों में चहल-पहल बढऩे लगी है। कुछ समय पहले तक विधायकों के कार्यालयों में जहां सन्नाटा पसरा रहता था, वहां अब लोगों की भीड़ दिखाई देने लगी है। विधायकों में भी चुनाव का उत्साह देखा जा सकता है।

भीड़ में शामिल लोगों के हाथों में मूलभूत समस्याओं से लेकर स्थानांतरण की अपील होती है। स्थानांतरण प्रक्रिया पर लगी रोक हटने के बाद से ही विधायकों के कार्यालयों पर रौनक बढ़ गई है। सत्ताधारी विधायकों के साथ विपक्षी पार्टी के दावेदारों ने भी मतदाताओं को लुभाने के लिए उनसे संपर्क साधना शुरू कर दिया है। 'राजस्थान पत्रिकाÓ ने पिछले दिनों विधायकों के कार्यालयों पर स्टिंग ऑपरेशन किया तो कुछ एेसे ही नजारे देखने को मिले।

हर परिवेदना का हिसाब
लालगढ़ पैलेस स्थित पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी के कार्यालय में लोगों की भीड़ लगी है। विधायक के पीए सुधीर व्यास लोगों की परिवेदनाओं को देखने के बाद उन्हें रजिस्टर में अंकित कर रहे हैं। व्यास ने बताया कि अधिकतर शिकायतों को विधायक मौके पर ही सुन लेती हैं। जब वे बाहर होती है, तो परिवेदनाओं को रजिस्टर्ड किया जाता है। इन्हें वे बाद में देखने कर निस्तारण करवाती हैं। व्यास ने बताया कि समस्या का निस्तारण होने पर वे संबंधित व्यक्ति को फोन कर इसकी सूचना देते हैं। विधायक ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करना शुरू कर दिया है।

जनता के बीच पहुंचते हैं खुद
खाजूवाला विधायक और संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल का खाजूवाला में भले ही स्थायी कार्यालय नहीं हो, लेकिन वे समय-समय पर सरकारी कार्यालय और गांव की चौपाल पर जनसुनवाई करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विधायक साहब की पकड़ जयपुर में बैठे आला अधिकारियों तक होने से उनकी समस्या का जल्द निस्तारण हो जाता है। खाजूवाला में एेसे सैकड़ों काम हुए हैं, जो वर्षों से लंबित थे।

बातों में वाहवाही

व्यास कॉलोनी स्थित श्रीकोलायत विधायक भंवर ङ्क्षसह भाटी के कार्यालय में कुछ मौजिज लोग बैठे नजर आए। उनमें से एक खिंदासर गांव निवासी घेवर ङ्क्षसह ने कहा कि विधायक भाटी ने श्रीकोलायत की काया पलट दी। तहसील से जुड़े गांवों में पीने के पानी, बिजली, चिकित्सा तथा सड़कों के हाल खस्ता थे। अब निरन्तर सुधार हो रहा है। कार्यालय में गणपतराम खींचड़, लोकेन्द्र सिंह तथा कार्यालय अधीक्षक नंद कुमार छीपा भी उपस्थित थे।

समाधान से मिलता है सुकून
बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. गोपाल जोशी स्टेशन रोड स्थित अपने होटल के कमरे में वहां फरियाद लेकर आए लोगों की बात को गंभीरता से सुन रहे थे। इसके बाद उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से फोन कर समस्या का तुरन्त समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों की समस्या का समाधान करने से सुकून मिलता है। हर रोज सैकड़ों परिवाद और परिवादी मिलते हैं। होटल के नीचे एक कमरे में विधायक के पौत्र विजय मोहन जोशी भी लोगों से मुलाकात करते नजर आए।

सेवा का मिला है अवसर
श्रीडूंगरगढ़ विधायक किसनाराम नाई अपने बीकानेर रोड पर बने कार्यालय में ही नजर आए। उनके आस-पास कुछ लोग क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आए थे, जिस पर उन्होंने समस्या का जल्द निस्तारण होने का आश्वासन दिया। कुछ समय बाद वहां पड़ी परिवेदनाओं को देखकर पीए को निर्देश दिए कि संबंधित विभाग में इन पत्रों को भेजा जाए। विधायक से पूछे जाने पर उन्होंंने बताया कि उन्हें सरकार ने आमजन की सेवा का मौका दिया है, जिसे वे सादगी जीवन के साथ पूरा कर रहे हैं। सेवा करना ही उनका उद्देश्य है।

हर शिकायत पर रहती है नजर
व्यास कॉलोनी स्थित लूणकरनसर विधायक मानिक चंद सुराना के कार्यालय में बैठे अशोक कुमार ने बताया कि साहब हर शिकायत पर नजर रखते हैं और संभव होने वाली शिकायत का निस्तारण भी करवाते हैं।
जब वे बीकानेर में नहीं होते तो उनसे मिलने वालों की संख्या कम होती है। साहब के गांवों में लगातार संपर्क बनाए रखने से ग्रामीण उन्हें मौके पर ही शिकायतें दर्ज करवा देते हैं। कार्यालय में बैठे एक व्यक्ति ने बताया कि लूणकरनसर में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं।


जयपुर से फोन पर हर समय सम्पर्क में डूडी
नोखा के रेलवे स्टेशन रोड स्थित नोखा विधायक और नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के कार्यालय में एक व्यक्ति अपनी व्यथा वहां बैठे दूसरे व्यक्ति को सुना रहा था। इसके कुछ समय बाद विधायक के पीए ने उस व्यक्ति की विधायक डूडी से फोन पर बात करवा दी। विधायक से फोन पर बात करने के बाद उस व्यक्ति ने कहा कि उन्हें भरोसा था कि उनके क्षेत्र की समस्या विधायक स्वयं दूर करेंगे। विधायक के पीए ने बताया कि जयपुर बैठे-बैठे भी विधायक लगातार ग्रामीणों से संपर्क बनाए रखते हैं।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग