
सदर थाना क्षेत्र में नगर निगम के पास शनिवार रात कुछ लोगों ने विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के धर्म प्रसार प्रमुख पर हमला कर दिया। आरोपित ने पहले गाड़ी को टक्कर मारी और जब प्रसार प्रमुख जान बचाने के लिए पैदल भागे तो उन्हें घेरकर लाठी-सरियों से मारपीट की और उसके पैरों के ऊपर से गाड़ी निकाल दी। इससे वे गंभीर घायल हो गए।
सदर पुलिस उन्हें पीबीएम अस्पताल लेकर गई, जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपितों की धरपकड़ के प्रयास किए, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। सदर पुलिस के अनुसार गांधी कॉलोनी निवासी आशीष पुत्र प्रवीण कुमार बिश्नोई अपने साथी के साथ कार से नगर निगम के आगे से गुजर रहे थे।
तभी पीछे से दो-तीन गाडिय़ों में आए व्यक्तियों ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इसके बाद आशीष व साथी गाड़ी छोड़कर भागने लगे तो आरोपितों ने आशीष का पीछा किया। आरोपितों ने एमएन अस्पताल के पास आशीष को घेर कर उसके साथ मारपीट की तथा गाड़ी उनके ऊपर से निकाल दी और भाग गए।
आरोपितों की धरपकड़ के प्रयास
सदर थाने के उपनिरीक्षक संदीप बिश्नोई ने बताया कि आशीष बिश्नोई विहिप से जुड़े हुए हैं। हमले में वे गंभीर घायल हुए हैं। उनका जयपुर में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपितों की धरपकड़ के प्रयास कर रहे हैं, अभी तक कोई हाथ नहीं लगा है।
रॉड से सेल्समैन का सिर फोड़ा, पंप पर आग लगाने की कोशिश
श्रीगंगानगर रोड स्थित संजय फिलिंग कंपनी (पेट्रोल पंप) पर गाडिय़ों में पेट्रोल डलवाने के रुपए मांगने पर युवकों ने सेल्समैन के साथ मारपीट की। लोहे की रॉड से वार कर उसका सिर फोड़ दिया तथा आरोपितों ने पेट्रोल पंप को भी आग लगाने की कोशिश की।
बाद में लोगों के जमा होने पर आरोपित भाग गए। इस संबंध में झुंझुनूं निवासी सेल्समैन बलवीरसिंह राजपूत ने बीछवाल पुलिस थाने में पांच जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार बलवीर ने रिपोर्ट में बताया कि
शनिवार रात करीब पौने दस बजे जगदीश वाल्मीकि, टिंकु, त्रिलोकसिंह, सोनू, राहुल व अन्य मोटरसाइकिलों पर आए। उन्होंने मोटरसाइकिलों में पेट्रोल भरवा लिया। पेट्रोल के रुपए मांगने पर उन्होंने मारपीट एवं पंप पर तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
19 Mar 2018 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
