
नानी, पापा ने मम्मी को कुल्हाड़ी से मार दिया
बीकानेर. शहर की मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में गुरुवार को एक मकान के अन्दर महिला का शव पड़ा होने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीबीएम मुर्दाघर में रखवाया।
मुक्ता प्रसाद कॉलोनी निवासी संतोष ने दामाद अशोक पर बेटी भंवरी की हत्या का आरोप लगाते हुए नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है। संतोष ने रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार सुबह दोहिती शालू घर आई। उसने बताया कि पापा ने मम्मी को कुल्हाड़ी से मार दिया है। जब वह मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में बेटी के घर पहुंची तो शव कमरे में पड़ा मिला। बेटी भंवरी के सिर पर गंभीर चोट लगी थी। नयाशहर थानाप्रभारी ईश्वर प्रसाद के अनुसार मौत के कारण, आरोपों की जांच के लिए जांच दल बना दिया है। आरोपी पति अशोक कुमार की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर पुलिस दल भेज दिया है, लेकिन देर रात तक उसकी कोई सूचना नहीं मिली।
पहले भी हो चुकी है घटनाएं
कुल्हाड़ी से पत्नी को मौत के घाट उतारने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी नत्थूसर बास में लिव इन रिलेशन के तौर पर रहने वाली एक महिला की उसके साथ रहने वाले व्यक्ति ने हत्या कर दी थी। नोखा में भी पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया था। पत्नी की हत्या के बाद आरोपित पति ने खेत में आत्महत्या कर ली थी।
Published on:
02 Nov 2018 02:53 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
