11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

26 को रद्द रहेगी अवध-असम एक्सप्रेस, यह है कारण

गाड़ी संख्या 15909 अवध-असम डिबू्रगढ़ से रद्द रही, इस कारण 26 नवंबर को लालगढ़ से जाने वाली गाड़ी संख्या 15910 रैक के अभाव में नहीं जाएगी।

2 min read
Google source verification
train

train

कोहरे के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। कई ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से आ-जा रही हैं। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सीआर कुमावत ने बताया कि गाड़ी संख्या 15909 अवध-असम (लालगढ़ -डिब्रूगढ़) गुरुवार को डिबू्रगढ़ से रद्द रही, इस कारण 26 नवंबर को लालगढ़ से जाने वाली गाड़ी संख्या 15910 रैक के अभाव में नहीं जाएगी।

रेलकर्मी का सम्मान
यात्री का पर्स लौटाने वाले रेलकर्मियों का गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक एके दुबे ने सम्मान किया। रेलकर्मी जमित मारकर व मंजू टांक ने बुधवार को एक यात्री को उसका पर्स लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया था। इस कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक ने गुरुवार को दोनों कर्मचारियों को नकद रुपए व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

तीन रूटों पर रोडवेज बसों का किया औचक निरीक्षण
आगार प्रबंधक रवि सोनी व टीम ने रोडवेज की बसों में गुरुवार को विभिन्न रूटों पर औचक निरीक्षण किया गया। टीम ने बीकानेर-नोखा, बीकानेर-नापासर व बीकानेर-जयपुर मार्ग पर बसों की जांच की। इस दौरान देखा गया कि कोई यात्री बिना टिकट तो सफर नहीं कर रहा, बस निर्धारित स्टैण्ड पर ठहर रही है या नहीं। निरीक्षण में इस तरह का कोई यात्री नहीं मिला।

निरीक्षण के दौरान रोडवेज के अधिकारी यात्रियों के बीच पहुंचे और उनसे हालात जाने। उन्होंने यात्रियों से सफर में परेशानी के बारे में भी पूछताछ की। गौरतलब है कि बीकानेर आगार में निरीक्षकों के पद रिक्त हैं। महज दो ही निरीक्षक कार्यरत हैं, इस कारण आगार प्रबंधक को भी निरीक्षण के कार्य में लगना पड़ता है। रोजाना करीब १२५ बसों का आवागमन होता है। बस के अंदर की गतिविधियों पर निगरानी के लिए रोडवेज की कई बसों में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं।

अब ये नहीं शामिल
रोडवेज के उडऩदस्ते में लिपिक, पत्रक वितरक या परिचालक अब शामिल नहीं है। मुख्यालय ने पिछले दिनों सभी आगार प्रबंधकों को इस संबंध में आदेश जारी किए थे। इसमें साफ कहा गया था कि वाहन निरीक्षण कार्य के लिए गठित उडऩदस्तों में वरिष्ठ, कनिष्ठ लिपिक, परिचालकों को शामिल नहीं किया जाए।