
पुरस्कार वितरण समारोह
बीकानेर . गीता के शिक्षा-दर्शन को अपनाकर ही वर्तमान में शिक्षा जगत की सभी समस्याओं का वैज्ञानिक एवं व्यावहारिक समाधान किया जा सकता है। यह बात संवित सोमगिरी ने रविवार को यहां मानव प्रबोधन प्रन्यास, श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर शिवमठ शिवबाड़ी बीकानेर की ओर से गीता प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पारितोषिक वितरण समारोह में कही।
दीप प्रज्वंलन, यति स्तुति एवं गीता के 15 वें अध्याय के सामूहिक पाठ के साथ किया गया । जोधपुर से आए स्वामी भूमानन्द सरस्वती, आबू पर्वत से स्वामी सच्चिदानन्दगिरि, भीनासर से स्वामी संवित् सुबोधगिरि, स्वामी राजेश्वर गिरि एवं स्वामी समानन्द गिरि ने भी आर्शीवचन दिए। योगी रमणनाथ महाराज ने कहा कि बच्चे अर्जुन की तरह अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें ।
इन्हें दिए पारितोषितक
(गीता ज्ञान परीक्षा) पुरस्कार वितरण समारोह में प्रथम विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में भगवानदेवी भुवालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रतनगढ़ की कुमारी पल्लवी चारण को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर नकद राशि रू. 3100/-, द्वितीय स्थान पर लेडी एल्गिन उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर की कुमारी खुशबू भाटी को 2100/-, तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर हीरामलाल सौभागमल
रामपुरिया उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर की कुमारी विधि साण्ड को 1100/- तथा प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए किशनगोपाल भाटी, कुमारी नन्दनी अग्रवाल तथा खुशी राजपुरोहित को तथा चार प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया । उक्त सभी को प्रतीक चिह्न एवं प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया । ये सभी पुरस्कार रामचन्द्र गौरी मुंशी नई दिल्ली की स्मृति में दिए गए ।
गीता भाषण प्रतियोगिता
18वीं महाविद्यालय स्तरीय गीता भाषण प्रतियोगिता में महारानी सुदर्शना कॉलेज बीकानेर की कुमारी विद्या भाटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें नकद राशि रू. 5100/-, द्वितीय रामपुरिया लॉ कॉलेज बीकानेर की कुमारी वन्दना सारस्वत को .3100/- तथा तृतीय बेसिक पी जी कॉलेज बीकानेर के गौरीशंकर को 1100/- दिए गए। प्रोत्साहन पुरस्कार जितेन्द्र राजपुरोहित, रामनिवास राजपुरोहित, सोमनाम जोशी, रवि अग्रवाल एवं आशीष गर्ग को चयनित किया गया।
डा. छगन मोहता स्मृति चल वैजयन्ती सर्वाधिक अंकों के आधार पर राजकीय डॅूगर महाविद्यालय बीकानेर को प्रदान की गई। ये पुरस्कार सेठ भीकमचन्द सारड़ा मेमोरियल ट्रस्ट भीनासर के सौजन्य से दिए गए । इसके अतिरिक्त गीता लिखित परीक्षा, गीता निबन्ध प्रतियोगिता एवं गीता श्लोक स्मरण परीक्षा के श्रेष्ठ विद्याॢथयों को भी नकद पुरस्कार देकर तथा गीता कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
Published on:
29 Jan 2018 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
