
मकान में छुपा रखे था 45 किलो पोस्त व 50 हजार की प्रतिबंधित नशीली दवा
बज्जू. सीमावर्ती क्षेत्र के गज्जेवाला ग्राम में एक बन्द मकान में बज्जू पुलिस ने 45 किलोग्राम डोडा व पचास हजार की प्रतिबंधित नशीली दवाइया जब्त की है। थानाधिकारी राणीदान चारण ने बताया कि बीएसएफ बटालियन के अधिकारियों ने गज्जेवाला ग्राम के एक मकान में डोडा पोस्त व नशीली दवाइयां होने की सूचना दी।
इस पर बज्जू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बन्द मकान का ताला तोड़ा तथा मकान में रखा 45 किलो डोडा व पचास हजार की नशीली दवाइयां बरामद की। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि ये अवैध डोडा पोस्त व दवाइया भवानी बिश्नोई निवासी रणजीतपुरा की थी जो इनका अवैध व्यापार करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
अवैध शराब बेचते एक आरोपी गिरफ्तार
लूणकरनसर. कालू पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। कालू थानाधिकारी देवीलाल सारण ने बताया कि गारबदेसर गांव में सड़क पर अस्पताल के पास गारबदेसर निवासी आरोपी सुण्डाराम मेघवाल को अवैध शराब के ३५ पव्वों समेत पकड़ा गया।
Published on:
28 Nov 2019 06:06 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
