
भोपाल से बीकानेर घूमने आए आईपीएस अधिकारी के साथ मारपीट करने तथा गाड़ी के शीशे तोडऩे का मामला सामने आया है। आईपीएस अविनाश सिंह ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में देर रात ब्रह्मनगर द्वार निवासी रामेश्वर लाल को गिरफ्तार कर लिया।
एसएचओ सुरेन्द्र ने बताया कि भोपाल में आरएसी की 23वीं बटालियन के कमांडेंट आईपीएस अधिकारी अविनाश सिंह इन दिनों बीकानेर घूमने आए हुए हैं। मंगलवार को वे बड़ा बाजार स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर में दर्शन करने गए। तभी उनकी गाड़ी की एक बाइक से टक्कर हो गई। इस पर बाइक सवार युवक ने उनके साथ मारपीट कर दी और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। आईपीएस की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
फुटेज खंगाले
एएसआई भानीराम ने बताया कि आईपीएस अधिकारी के साथ हुई घटना का पता चलने पर लक्ष्मीनाथ मंदिर क्षेत्र में दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और आरोपित युवक के बारे में क्षेत्र के लोगों से पूछताछ की गई। देर रात युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तर कर लिया गया।
10 सब इंस्पेक्टरों के तबादले
बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक बिपिन कुमार पांडे ने मंगलवार को 10 सब इंस्पेक्टरों के तबादला आदेश दिए। इन्हें एक ही जिले में चार साल से अधिक का समय हो गया है। आदेश में इन्द्रकुमार, मनोज कुमार चौधरी एवं सुभाषचन्द्र को बीकानेर से चूरू, किशोरसिंह, श्रीराम पारीक को बीकानेर से श्रीगंगानगर, रामकेश मीणा को बीकानेर से हनुमानगढ़, कासम अली, रमेश कुमार व महावीर प्रसाद को श्रीगंगानगर से बीकानेर एवं राजवीरसिंह को चूरू से श्रीगंगानगर लगाया गया है।
दो मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक अनूप रावत ने अनियमितताओं के कारण दो मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए। रावत ने बताया कि सोफिया स्कूल के सामने तिलक नगर स्थित मैसर्स हैल्थ केयर मेडिकल एंड जनरल स्टोर तथा रीको आवासीय कॉलोनी, बीछवाल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मैसर्स बीछवाल मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्रों को 10 व 11 जनवरी के लिए निलम्बित किया गया है।
Published on:
27 Dec 2017 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
