12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

तोलियासर में भैरव मेला आज, पैदल यात्रियों का आना शुरू

तोलियासर स्थित विश्व रक्षक भैरव धाम मन्दिर में अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर मेला भरेगा।

2 min read
Google source verification
bhairon fair

bhairon fair

ठुकरियासर. तोलियासर स्थित विश्व रक्षक भैरव धाम मन्दिर में रविवार को अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर मेला भरेगा। शनिवार को भी बड़ी संख्या में पैदल एवं वाहनों के जरिए श्रद्धालु पहुंचे और सवामणी का भोग व पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी। यहां दिनभर दर्शनार्थियों का आवागामन रहा। मंदिर में भैरव भक्त मण्डल के कार्यकर्ता भी दर्शनार्थियों को सुविधा जनक दर्शन के लिए लगे हुए है। इस अवसर पर मन्दिर, परकोटे एवं मुख्य द्वार को फूलों से सजाया गया है।

गुवाहाटी के तोलियासर भैरव भक्त मण्डल ने यहां शिव मन्दिर के पास तीन दिवसीय लंगर की व्यवस्था की है। शनिवार को बीकानेर सहित कई जगह से पैदल यात्री संघ पहुंचे है। रविवार शाम यहां एक सौ एक किलो रोटे का भोग भैरव देव को लगाया जाएगा। इसी दौरान श्रीडूंगरगढ़ के भैरव मन्दिर से ज्योत एवं श्रद्धालुओं का सैलाब पहुंचेगा। यहां शनिवार को पुलिस महानिदेशक दलपतसिंह दिनकर ने भैरव देव के दर्शन किए। इसके बाद ग्रामीणों के साथ बैठक कर चर्चा की।

'लखासर भैंरूजी मेले में धोक लगा मन्नतें मांगी
सूडसर. समीपस्थ गांव लखासर के राष्ट्रीय राजमार्ग 11 के समीप स्थित भैंरू जी महाराज के मंदिर में शनिवार को मेला भरा और धोक लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर प्रांगण में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और पूरा माहौल जयकारों से गूंज उठा। बड़ी संख्या में पैदल यात्री संघ नाचते-गाते बाबा के दरबार में पहुंचे और धोक लगा कर मन्नतें मांगी।

शनिवार को मेले के चलते मंदिर को विशेष रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया और भैंरुजी की मूर्ति का विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर में पूरे दिन अखंड ज्योत चली। मेले में अस्थाई दुकानें सजी और महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीददारी की। मस्ताना सेवा संघ टेऊ-सूडसर ने पैदल यात्री व श्रद्धालुओं के लिए ठंडे जल की व्यवस्था की। रेवन्त सैन, शान्तिलाल दर्जी, अंकित मोदी, राजेश दर्जी, राजा मोदी, सुनील दुगरिया इत्यादि ने श्रद्धालुओं को शीतल जल पिलाकर व्यवस्था संभाली।

भैरव मंदिरों में बही भक्ति रसधारा
लखासर गांव के भैरव मंदिर में शुक्रवार रात जागरण हुआ। जागरण में कलाकारों ने भजनों की शानदार प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जागरण के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण भी किया गया। दुलचासर गांव के विश्वकर्मा मोहल्ला स्थित भैरव मंदिर में भी जागरण में कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां देकर भैरवजी का गुणगान किया।

भैरव मन्दिर में लगेगा रोटे का भोग
श्रीडूंगरगढ़. अनन्तचतुर्दशी महापर्व के अवसर पर रविवार को आडसर बास के भैरव मन्दिर में मेला लगेगा। सुबह भैरव बाबा के श्रृंगार करने के बाद पूजा अर्चना की जाएगी। ज्योत के बाद बाबा के 151 किलो आटे के रोटे का प्रसाद का भोग लगाया जाएगा। यह प्रसाद भक्तों को वितरित होगा। पैदल यात्री सेवा समिति के हरिप्रसाद तापडिय़ा ने बताया कि रविवार सुबह तोलियासर भैरव मन्दिर जाने वाले पदयात्रियों को रास्ते में दिन भर अल्पहार की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाएगी।

जागरण आज
खाजूवाला. यहां भैरव मंदिर में रविवार को जागरण होगा। समाजसेवी श्यामसुंदर राठी ने बताया कि जागरण में ओम एंड पार्टी कालू वाले बाबा के भजनों से गुणगान करेंगे। इस अवसर पर बाबा के 101 किलो रोटे का भोग लगाया जाएगा।