26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धोरों पर आज से दौड़ेंगी स्पोट्र्स कारें

धोरों पर गाडिय़ों की रेसिंग होगी, गाडिय़ों की रेसिंग में पोलरिस, पेजेरो, थार, हाइलक्स, टोयोटा, लैंडक्रूजर गाडिय़ा शामिल होंगी।

2 min read
Google source verification
Sports car

ड्यून एडवेंचर्स क्लब एवं राजस्थान टूरिज्म के सयुंक्त तत्वाधान में दो दिवसीय बीकाजी अल्टीमेटम डेजर्ट चैलेंज-2017का आगाज शुक्रवार से होगा। कार्यक्रम में 150 अधिक गाडिय़ां भाग लेंगी। शुक्रवार रात को बीएमपीएल जयपुर रोड़ से शुरू होगा।

क्लब के सह-संस्थापक शक्तिसिंह गोहिल ने बताया कि शुक्रवार रात को धोरों पर गाडिय़ों की रेसिंग होगी। शनिवार को हाड़लां माइन्स और मियाकोर के धोरों पर गाडिय़ों की रेसिंग होगी। कार्यक्रम का समापन रविवार को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में होगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान टूरिज्म की अस्सिटेंड डायरेक्ट भारती नत्थानी सहित अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के पोलरिस, मास्टरपे, डिवनटी के एमडी शिरकत करेंगे। गाडिय़ों की रेसिंग में पोलरिस, पेजेरो, थार, हाइलक्स, टोयोटा, लैंडक्रूजर गाडिय़ा शामिल होंगी।

चार वर्षों से लगातार कार्यक्रम
क्लब की ओर से पिछले पांच सालों से बीकानेर में धोरों पर पर्यटन व बीकानेर में मोटर स्पोट्र्स को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बीकानेर में वर्ष 2014 में अल्टीमेटम डेजर्ट ऑफ रोड का आयोजन किया गया था। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से अंतरराष्ट्रीय रैली ड्राइवर शिरकत करेंगे।

डेजर्ट रैली का उत्साह
सह-संस्थापक शक्ति सिंह के मुताबिक युवा वर्ग को आकर्षित करने वाली इस डेजर्ट कार रैली को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। पिछले तीन साल से लगातार यह कार्यक्रम हो रहा है। इस बार रैली का चौथा साल है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार कार रैली में हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या में पचास प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। डेजर्ट कार रैली को देखने वालों की संख्या भी निरन्तर बढ़ रही है।

समाज में युवाओं की भूमिका पर चर्चा
उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने बीकानेर दौरे के दौरान माहेश्वरी समाज के लोगों के साथ सामाजिक बैठक कर समाज के उत्थान पर चर्चा की। उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सोहन लाल गट्टाणी व द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने बताया कि मंत्री ने समाज के छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा पर चर्चा की। मंत्री को सामाजिक प्रकल्पों की जानकारी दी गई।

महिला मंडल अध्यक्ष लता मूंधड़ा ने महिलाओं की ओर से सर्व समाज के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। युवा संगठन जिलाध्यक्ष जुगल राठी ने समाज में युवाओं की भूमिका पर चर्चा की। इस दौरान गोपीकिसन पेडि़वाल, विजय थिरानी, नवल राठी, देवकिसन झंवर, बलदेव मूंधड़ा, आनंद पेडि़वाल, श्रीलाल चांडक, राकेश जाजू, नरसिंह बिन्नाणी, दाऊ बिन्नाणी, ओमप्रकाश करनानी, विमल दम्माणी, सहित समाज के गणमान्य जन उपस्थित थे।