18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब के नशे में एम्बुलेंस चालक, हुआ भयानक हादसा, देखिये वीडियो

सरकारी एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई।

less than 1 minute read
Google source verification
bikaner accident

bikaner accident

पांचू. कस्बे के पिंपली चौक बाजार में रात 10.40 बजे सरकारी एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि कोई हादसा घटित नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 108 एम्बुलेंस का चालक तेज गति से गाड़ी को चलाते हुए चौक पर पहुंचा और एक दुकान की चौकी पर एम्बुलेंस को चढ़ा दी। जिससे एम्बुलेंस पलटा खा गई।

एम्बुलेंस पलटने की आवाज सुनकर घरों में सो रहे लोग दौड़कर बाहर निकले। एम्बुलेंस पलटी पड़ी देख चालक को संभाला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना कर मौके पर बुलाया। पुलिस ने १०४ एम्बुलेंस के चालक का बिना मेडिकल कराए छोड़ दिया।

जबकि ग्रामीणों ने चालक के शराब के नशे में होने की आशंका भी जताई। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस के प्रति भी रोष व्यक्त किया। जानकारी के मुताबिक कक्कू गांव की यह एम्बुलेंस गर्भवती महिलाओं को छोडऩे के बाद वापस लौट रही थी। इस दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई।