7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में ऐसा भीषण सड़क हादसा, खून से लथपथ युवकों को देखते ही महिला की गई जान

हंसेरा गांव के पास सड़क हादसे को देखकर एक महिला इतनी घबरा गई कि उसकी मौत हो गई। महिला का परिवार सदमे में हैं। सड़क हादसा कार के सांड से टकराने के बाद हुआ था। इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई थी।

2 min read
Google source verification
women died in bikaner

बीकानेर/लूणकरनसर। हंसेरा गांव के पास सड़क हादसे को देखकर एक महिला इतनी घबरा गई कि उसकी मौत हो गई। महिला का परिवार सदमे में हैं। सड़क हादसा कार के सांड से टकराने के बाद हुआ था। इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई थी।

ग्रामीणों के अनुसार हंसेरा निवासी सुमन पत्नी श्यामलाल शर्मा शनिवार देर शाम घर के आंगन में बैठी थी। तभी हाइवे से गुजर रही एक तेज रतार कार पलटते हुए सड़क किनारे आ गई। अचानक जोर की आवाज सुनकर सुमन घर से बाहर दौड़ी और दुर्घटनाग्रस्त कार के पास पहुंच गई। उसने कार में सवार लोगों को खून से लथ-पथ देखा। इस हृदय विदारक दृश्य को देखकर महिला सुमन घबरा गई और उसे चक्कर आ गया। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल ले आए और भर्ती करवा दिया। उपचार के दौरान रविवार सुबह सुमन की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : हाइवे पर पशु आने से पलटी कार, 4 जनों की मौके पर ही मौत, कार में सवार थे बाराती

अपनों की चिंता में लगा सदमा

मृतका सुमन के रिश्तेदार देवीजी गुरावा ने बताया कि सुमन का घर सड़क के थोड़ी ही दूरी पर है। गांव में उनकी दुकान है। परिवार के पांच सदस्यों के घर आसपास बने हुए हैं। हर रोज शाम करीब आठ बजे परिवार के सदस्य घर लौटते हैं। शनिवार को कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के समय सुमन के परिवार के सदस्यों के घर आने का समय था।

सुमन जब दौड़कर दुर्घटनाग्रस्त कार के पास पहुंची तो वहां खून बिखरा देख सहम गई। खून से लथ-पथ युवकों को देख इतनी ज्यादा घबरा गई कि बीपी कम हो गया। परिजनों ने काफी समझाने की कोशिश भी की कि हादसे में घर का कोई सदस्य चोटिल नहीं हुआ है। परिजन पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे और उपचार शुरू कराया। परन्तु सुमन की जान नहीं बच पाई।

बेटा गया हुआ है कुंभ मेले में

मृतक सुमन का पति मजदूरी करता है। उसकी दो पुत्रियां व एक पुत्र है। बेटा सूर्यप्रकाश शास्त्री शिक्षा का विद्यार्थी है। वह कुंभ मेले में धार्मिक अनुष्ठान के लिए गया हुआ है। मृतका का रविवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।