
पिकअप व थार गाड़ी भिड़ी, एक की मौत, आठ घायल
बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़ . कस्बे के ठुकरियासर गांव के पास मंगलवार शाम को पिकअप व थार गाड़ी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा आठ जने घायल हो गए। घायलों को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। थानाधिकारी विष्णुदत बिश्नोई ने बताया कि ठुकरियासर गांव के कलाणा ताल के पास पिकअप व थार जीप के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में जीप चालक देवीलाल (२३) पुत्र मालाराम जाट की पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि आठ जने घायल हुए हैं।
घायलों में छह महिलाएं व दो पुरुष हैं जो जीप में सवार होकर लाखनसर गांव में किसी धार्मिक स्थल पर धोक लगाकर अपने गांव लिखमादेसर जा रहे थे। उनकी जीप जब ठुकरियासर गांव के कलाणा ताल के पास पहुंची तो श्रीडूंगरगढ़ की तरफ से आ रही एक पिकअप गाड़ी से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के शिकार छह लोग एक ही परिवार के हैं।
ये हुए घायल
हादसे में लिखमादेसर के जसवन्त, हीरा देवी, पेमादेवी, मेघनाथ, सोना, उदी, बेनीसर की पारादेवी, सुमित्रा घायल हुए हैं।
बाड़े में मिले शव की शिनाख्त, नशे का आदी था युवक
बीकानेर . नशे के लिए रुपए नहीं देने से नाराज घर से निकले एक व्यक्ति का तीन दिन बाद सोमवार रात भीमनगर स्थित एक खाली बाड़े में क्षत-विक्षत शव मिला। शव की शिनाख्त अजीतमाना हाल भीमनगर निवासी भंवरलाल (५५) पुत्र श्रीराम लेघा के रूप में हुई है। एएसआइ हरबंस सिंह ने बताया कि भीमनगर स्थित दादा-पोता मंदिर के पास खाली बाड़े में शव की सूचना मिली थी। शव को श्वानों ने नोच डाला था। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जांच में पता चला कि मृतक नशे का आदी था। दो जून का उसने परिजनों से रुपए मांगे थे। रुपए नहीं मिलने से नाराज होकर वह घर से निकल गया। वह मानसिक रोगी था।
Published on:
06 Jun 2018 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
