2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर की सड़कों पर पांच इंच  तक गहरे व तीन मीटर तक चौड़े गड़ढे

बहुत कठिन है डगर शहर की - सडके बदहाल, मुख्य मार्ग ही खस्ताहाल, जगह जगह गडढे, उखडे कंकर व डामर जिम्मेदारों ने मूंदी आंखे, हिचकोले खाते निकल रहे वाहन, गिर रहे लोग

2 min read
Google source verification
शहर की सड़कों पर पांच इंच  तक गहरे व तीन मीटर तक चौड़े गड़ढे

शहर की सड़कों पर पांच इंच  तक गहरे व तीन मीटर तक चौड़े गड़ढे

शहर की सड़कें बदहाल है। मुख्य मार्गो पर भी जगह-जगह गड्ढ़ों की भरमार है। अति व्यस्तम मार्गो पर रोज गड्ढों के कारण वाहन हिचकोले खाते निकल रहे है। सड़कों पर बने गड्ढों, निकले पत्थरों व उखड़े डामर के कारण दुपहिया वाहन चालक गिर रहे है। लोगों का मुख्य मार्गो से निकलना दूभर बना हुआ है। ऐसा कोई भी मार्ग नजर नहीं आ रहा है, जिसकी सड़क पर गड्ढे न हो। जिन जिम्मेदारों के कंधों पर इन सड़कों की देखभाल का जिम्मा है, वे मौन साधे हुए है। सड़कों की बदहाल िस्थति की जानकारी होने के बाद भी वे चुप्पी साधे हुए है। मुख्यमंत्री के शुक्रवार को प्रस्तावित बीकानेर दौरे के मद्देनजर जिन मार्गों से मुख्यमंत्री के वाहनों के काफिले को निकलना है, उनको प्रशासन रातोंरात दुरस्त करवा रहा है, जबकि पिछले कई दिनों से जिन सड़कों पर लोग परेशान हो रहे है, उनकी सुध भी नहीं ली जा रही है।

पत्रिका ने जानी सड़कों की हकीक

तराजस्थान पत्रिका की टीम ने गुरुवार को शहर के कई मुख्य मार्गो की हकीकत को जाना। सड़कों पर बने गड्ढों, निकले पत्थरों व उखड़े डामर की वास्तविक िस्थति को जाना है। शहर के किस मार्ग पर कितने गहरे व कितने चौड़ाई के गड्ढे बन चुके है, उसको नापा गया। इस दौरान कई स्थानों पर चौंकाने वाली िस्थति सामने आई है। सड़कों के साथ-साथ रेलवे लाइन के ऊपर बने आरओबी की सड़क पर भी गड्ढे पाए गए।

नगर निगम भण्डार रोड

4 इंच तक गड्ढों की गहराई6 फुट तक गड्ढों की चौड़ाई

िस्थति - सड़क पर कंकर-पत्थर निकले हुए व जगह-जगह डामर उखड़ा।

चौंखूटी ओवर ब्रिज

3 इंच तक गड्ढों की गहराई

1 मीटर तक गड्ढों की चौड़ाई

िस्थति - सड़क पर कंकर-पत्थर निकले हुए व जगह-जगह डामर उखड़ा।

जस्सूसर गेट रोड

5 इंच तक गड्ढों की गहराई

3 मीटर तक गड्ढों की चौड़ाई

िस्थति - सड़क पर कंकर-पत्थर निकले हुए व जगह-जगह डामर उखड़ा।

तुलसी सर्कल

5 इंच तक गड्ढों की गहराई

4 मीटर तक गड्ढों की चौड़ाई

िस्थति - सड़क पर कंकर-पत्थर निकले हुए व जगह-जगह डामर उखड़ा।

ये सड़कें भी बदहाल

पॉलिटेक्निक कॉलेज रोड, ब्रह्मकुमारी सर्कल, सार्दुल सिंह सर्कल, पुराना बस स्टैण्ड जूनागढ़, एम एम ग्राउंड के पास, रंगोलाई महादेव मंदिर रोड, पुलिस लाइन से रोशनीघर चौराहा, भुट्टा चौराहा से कीर्ति स्तंभ तक, केईएम रोड सहित शहर के कई मुख्य मार्गों पर जगह-जगह गहरे व अधिक चौड़ाई लिए गड्ढे बने हुए है। गड्ढों के कारण सड़कों से कंकर पत्थर निकल चुके है व डामर उखड़ा पड़ा है। बारिश के दौरान ये गड़ढे अधिक खतरनाक बन जाते है।

विभागों की अनदेखी

नगर निगम क्षेत्र में नगर विकास न्यास, नगर निगम और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकार क्षेत्रों की सड़कें है। इनकी देखभाल का जिम्मा इन विभागों का है। बदहाल सड़कों की जानकारी होने के बाद भी इन विभागों के अधिकारी मौन साधे हुए है। लोग परेशान हो रहे है। सड़कों पर बने गड्ढों के पेचवर्क, नवीनीकरण से दूर गड्ढों के कारण कोई हादसा न हो इसके लिए गड्ढों में मिट्टी भरने तक की भी फुर्सत इन विभागों को नहीं है।