
Bikaner Central Jail
बीकानेर. केन्द्रीय कारागार में मामूली बात पर विधाराधीन बंदियों के दो गुटों में तीखी नोंक-झोंक हो गई। मामला हाथापाई तक पहुंचा, लेकिन सुरक्षा कर्मचारियों, जेल अधिकारियों की सतर्कता से दोनों पक्षों को काबू कर अलग-अलग बैरकों में बंद किए। तब जाकर मामला शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को बंदियों की गिनती कर बैरकों में भेजा जा रहा था। इसी दौरान बंदी सुखेदव, इमरान, भैराराम की दूसरे गुट के सुभाष, भूपेन्द्र, मानसिंह से बोलचाल हो गई। बात इतनी बढ़ी कि वे आपस में हाथापाई पर उतर आए। सुरक्षाकर्मियों, जेल अधिकारियों ने बीच-बचाव किया। सूचना पर जेल अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धू भी मौके पर पहुंचे।
जेल की व्यवस्था देखी
बीकानेर. न्यायिक अधिकारियों ने मंगलवार को जेल का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष राजेन्द्र पारीक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश नायक ने निरीक्षण कर बंदियों से मुकदमों की स्थिति व अधिवक्ता के संबंध में जानकारी ली। बंदियों द्वारा अधिवक्ता नहीं मिलने पर नि:शुल्क विधिक सहायता के तहत प्राधिकरण द्वारा अधिवक्ता उपलब्ध करवाने की जानकारी दी। अतिरिक्त बंदियों को निर्धारित डाइट अनुसार भोजन, पानी, स्वास्थ्य, रचनात्मक, शैक्षणिक, औद्योगिक गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान जेल अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धु, उपाधीक्षक बंशीलाल, कारापाल विजयसिंह, कारागार प्रहरी कन्हैयालाल आदि मौजूद रहे।

Published on:
24 Oct 2018 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
