19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना अनुमति पटाखे बेचते दो गिरफ्तार

बीकानेर. दीपावली पर्व नजदीक आने के साथ ही शहर में पटाखों की बिक्री जोर पकडऩे लगी है। कई दुकानदार गली-मोहल्लों में दुकानें लगाकर पटाखे बेचने लगे हैं। रिहायशी इलाके में कोई अनहोनी नहीं हो, इसके लिए पुलिस अभी से सतर्क हो गई है। इसके चलते जेएनवीसी पुलिस ने दो दुकानदारों को बिना लाईसेंस के पटाखे बेचते हुए पकड़ा।

less than 1 minute read
Google source verification
Selling Fireworks Without Permission

Selling Fireworks Without Permission


बीकानेर. दीपावली पर्व नजदीक आने के साथ ही शहर में पटाखों की बिक्री जोर पकडऩे लगी है। कई दुकानदार गली-मोहल्लों में दुकानें लगाकर पटाखे बेचने लगे हैं। रिहायशी इलाके में कोई अनहोनी नहीं हो, इसके लिए पुलिस अभी से सतर्क हो गई है। इसके चलते जेएनवीसी पुलिस ने दो दुकानदारों को बिना लाईसेंस के पटाखे बेचते हुए पकड़ा।

सीआई मनोज माचरा ने बताया कि सोमवार रात उपनिरीक्षक मांगुराम सुदर्शनानगर में सालासर जनरल स्टोर पर पहुंचे, जहां दुकानदार विनोद अग्रवाल बिना लाइसेंस के पटाखे बेच रहा था। इस पर पुलिस ने पटाखों के १५० पैकेट जब्त कर दुकानदार गिरफ्तार किया। दूसरी ओर उपनिरीक्षक मोटाराम ने हल्दीराम प्याऊ के पास नापासर निवासी मनमोहन ब्राह्मण को पकड़ा। उसके पास एक थैले में पटाखे के ११० पैकेट भरे थे, जो बेचने के लिहाज से ले जा रहा था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया। दोनों आरोपितों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग