
Selling Fireworks Without Permission
बीकानेर. दीपावली पर्व नजदीक आने के साथ ही शहर में पटाखों की बिक्री जोर पकडऩे लगी है। कई दुकानदार गली-मोहल्लों में दुकानें लगाकर पटाखे बेचने लगे हैं। रिहायशी इलाके में कोई अनहोनी नहीं हो, इसके लिए पुलिस अभी से सतर्क हो गई है। इसके चलते जेएनवीसी पुलिस ने दो दुकानदारों को बिना लाईसेंस के पटाखे बेचते हुए पकड़ा।
सीआई मनोज माचरा ने बताया कि सोमवार रात उपनिरीक्षक मांगुराम सुदर्शनानगर में सालासर जनरल स्टोर पर पहुंचे, जहां दुकानदार विनोद अग्रवाल बिना लाइसेंस के पटाखे बेच रहा था। इस पर पुलिस ने पटाखों के १५० पैकेट जब्त कर दुकानदार गिरफ्तार किया। दूसरी ओर उपनिरीक्षक मोटाराम ने हल्दीराम प्याऊ के पास नापासर निवासी मनमोहन ब्राह्मण को पकड़ा। उसके पास एक थैले में पटाखे के ११० पैकेट भरे थे, जो बेचने के लिहाज से ले जा रहा था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया। दोनों आरोपितों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
Published on:
24 Oct 2018 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
