
स्त्री लज्जा भंग करने का आरोप
नोखा. सोवा गांव की एक महिला के घर में घुसकर उसके साथ दो व्यक्तियों द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला थाने में दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक पीडि़ता के पति ने रिपोर्ट में बताया कि बुधवार को वह शादी में गया हुआ था। पीछे से उसकी पत्नी के साथ आरोपी हंसराज नायक व सहीराम नायक ने घर में घुसकर स्त्री लज्जा भंग करने का प्रयास किया। पत्नी ने शोर मचाया तो आरोपी भाग गए।
पोस्त बेचते पकड़ा
छत्तरगढ. रावलामंडी पुलिस ने शनिवार शाम को मुख्य बाजार में पोस्त बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। रावला थाना सीआई अमरजीत चावला ने बताया रावलामंडी निवासी रमेश कुमार को शनिवार शाम को अनाजमंडी में पांच सौ ग्राम पोस्त के साथ पकड़ा गया है। गौरतलब है कि आरोप रमेशकुमार इससे पहले भी गत महीनों पहले पुलिस ने मंडी में पोस्त बेचते हुए पकड़ा था।
एक किलो दो सौ ग्राम अफीम पकड़ी
छत्तरगढ़. रावलामंडी थाना पुलिस ने शुक्रवार रात गश्त के दौरान धानमंडी के पास खड़े एक व्यक्ति को शक के आधार पर पूछताछ की तो उसके पास से अफीम मिली। पुलिस जानकारी के अनुसार व्यक्ति के पास से एक किलो दो सौ ग्राम अफीम पाई गई। रावला सीआई अमरजीत चावल ने बताया कि पूछताछ में उसने अपना नाम कलवंत पुत्र भागीरथ बिश्नोई उम्र 35 साल निवासी रंजितपुरा थाना बज्जू बताया। जांच करने पर कलवंत के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में बज्जू थाना में एक और बीकानेर थाना में दो फलौदी थाना में एक मारपीट तथा 420 के मामले दर्ज है।
नाबालिग को भगाने वाले गिरफ्तार
श्रीडूंगरगढ़. यहां पांच दिन पूर्व कालू बास से नाबालिग को भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने बताया कि नाबालिग के पिता ने उसकी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज करवाया था।
इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई कर टोंक निवासी शारूख, कालू उर्फ युनूस मोहम्मद व श्रीडूंगरगढ़ मोमासर बास निवासी सलीम खान ने बालिका को मोटर साइकिल पर ले गया था। पुलिस ने बालिका के साथ सलीम को जयपुर से बरामद कर लिया। इसके बाद शारूख व कालू को भी टोंक से गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्य आरोपी सलीम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया और अन्य दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
बीकानेर. बीछवाल थाना क्षेत्र में बीछवाल रोड पर शनिवार को अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हनुमानगढ़ के टिब्बी निवासी सुनील (२३) पुत्र महेन्द्र कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार युवक एक निजी कम्पनी में काम करता था। हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने निजी वाहन की मदद से उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में परवेज आलम ने बीछवाल थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी है।
सड़क हादसे ने ली जान
बीकानेर. गंगाशहर रोड पर शनिवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बरसिंहसर निवासी खेताराम शनिवार को किसी काम से गंगाशहर रोड की तरफ जा रहा था, तभी किसी वाहन की टक्कर से वह सड़क पर गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने ही उसे घायलावस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर पहुंचाया था, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
आग लगने से हजारों की तूड़ी स्वाहा
नोखा. देसलसर गांव में शनिवार को आग लगने से हजारों रूपए की तूड़ी जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार भंवरलाल बिश्नोई की खाली जमीन पर एकत्रित की गई तूड़ी में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देखकर नोखा नगरपालिका की दमकल को फोन किया गया। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन दमकल में पानी खत्म हो गया। बाद में दोबारा दमकल पानी लेकर पहुंची और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग लगने से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
Published on:
03 Jun 2018 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
