
गिरफ्तारी
जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने शनिवार को एक फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर को गिरफ्तार किया है। वह एक दुकानदार को कार्रवाई का भय दिखा एक लाख रुपए मांग रहा था। भीड़ देख रुके रेलवे कर्मचारी ने कार्ड दिखाने को कहा तो रौब झाड़ते हुए उसको थप्पड़ जड़ दिया।
भीड़ ने पुलिस को बुलाया तो पोल खुल गई। पुलिस ने उसके पास से फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किया है। गिरफ्तार गिर्राज मीना नायला के हीरावाला निवासी है। वह एक सीए के पास काम करता है।
गिर्राज शुक्रवार शाम जगतपुरा स्थित खंडेलवाल गारमेंट्स पर कपड़े खरीदने गया था। दुकानदार मुकेश ने 1575 रुपए का बिल नहींं दिया तो गिर्राज ने खुद को आयकर अधिकारी बताते हुए कहा कि यह 60 लाख रुपए की टैक्स का मामला बनता है।
उसने मामला रफा-दफा करने की बात कहकर एक लाख रुपए मांगे। डर के मारे दुकानदार ने मुफ्त में कपड़े देने की बात कही। वह अगले दिन आने की बात कह कर चला गया। रुपए लेने के लिए गिर्राज शनिवार को फिर दुकान पहुंच गया।
संदेह होने पर व्यापारी एकत्र हो गए। भीड़ देख वहां से गुजर रहे रेलवे कर्मचारी अशोक चौधरी भी रुक गए। उन्होंने गिर्राज से आईकार्ड मांगा तो उनको थप्पड़ जड़ दिया। भीड़ ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
रुपए नहीं तो चेक मांगा
दुकानदार ने जब रुपए नहीं होने की बात कही तो गिर्राज ने कहा कि चेक दे दो। दुकानदार मुकेश ने कहा कि चेक नहीं दे सकता पिता बद्रीनाथ यात्रा पर गए हैं। ठग ने खाली चेक मांग लिया। गिर्राज ने उसके पिता को भी फोन पर धमकाया।
Published on:
03 Jun 2018 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
